Bhopal News: अपने दम पर चाय बेचकर जी रहा था जिंदगी, पटरी पार करके यूनिवर्सिटी में आते—जाते हुआ यह हादसा
भोपाल। ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई है। वह चाय बेचने का काम करता था। जिसके लिए वह रोज पटरी पार करके बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी आता—जाता था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
बेटे ने पुलिस को दी थी खबर
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार सोखीलाल गुप्ता (Sokhilal Gupta) पिता रामआसरे गुप्ता उम्र 50 साल शाहपुरा थाना स्थित ईश्वर नगर (Ishwar Nagar) बस्ती में रहता था। वह बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (Barkatullah University) में चाय बेचने का काम करता था। उसकी स्थायी दुकान नहीं थी। इसलिए घर से चाय बनाकर वहां उसे बेचने जाता था। दिन में वह कई बार ऐसा करने के लिए रेलवे पटरी (Railway Track) पार करके जाता था। पुलिस ने बताया कि घटना 13 दिसंबर की दोपहर तीन बजे हुई थी। सोखीलाल गुप्ता यूनिवर्सिटी से चाय बेचकर वापस घर की तरफ जा रहा था। तभी ईश्वर नगर बस्ती के पास रेल्वे पटरी पार करते वक्त वह ट्रेन (Train) की चपेट में आ गया। यह जानकारी पुलिस को उसके बेटे शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) ने दी। मामले की जांच एसआई कमल सिंह (SI Kamal Singh) कर रहे हैं। हबीबगंज पुलिस मर्ग 62/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।