Bhopal News: बोर्ड के बाबू ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: चार साल पहले लकवे की लगी थी बीमारी, इस कारण रहते थे अवसाद में

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के गोविंदपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। घटना रचना नगर इलाके की है। फांसी लगाने वाला व्यक्ति एमपी बोर्ड में बाबू है। जिन्हें चार साल पहले पैरालिसिस का अटैक आया था। तभी से वे मानसिक अवसाद से ग्रस्त चल रहे थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड (Bhopal Suicide News) नोट भी मिला है। जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया है।

पत्र में लिखी थी यह बातें

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर की शाम पांच बजे जेपी अस्पताल से डॉक्टर चौरसिया ने एक व्यक्ति के मृत हालत में आने की जानकारी दी थी। शव की पहचान प्रवीण प्रधान पिता अमृतराव प्रधान उम्र 53 साल के रुप में हुई है। वे रचना नगर में रहते थे। प्रवीण प्रधान (Praveen Pradhan) ने घर की छत पर फांसी लगाई थी। जिन्हें परिजनों ने देखा तो फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे। वे माध्यमिक शिक्षा मंडल में क्लर्क थे। उन्हें 2017 में लकवा हुआ था। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मैं मानसिक और आर्थिक रुप से परेशान हूं। इसलिए अपना शरीर छोड़ रहा हूं। मेरे परिवार के लोगों को परेशान न किया जाए। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 57/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच एएसआई वासुदेव सविता (ASI Vasudev Savita) के पास है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में नशे का पैर पसारता कारोबार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!