Bhopal News: बेटे के गम में टूटे पिता ने उठाया ऐसा कदम…

Share

Bhopal News: दो साल पहले बेटे ने लगाई थी फांसी, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Bhopal News
भोपाल के भेल स्थित कस्तूरबा चिकित्सालय— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज अवधपुरी थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां बेटे की खुदकुशी के गम में डूबे पिता ने आत्महत्या कर ली। बेटे ने आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) का कदम दो साल पहले उठाया था। हालांकि पुलिस को घटना स्थल से कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शराब पीने का आदी था

अवधपुरी थाना पुलिस को कस्तूरबा अस्पताल से डॉक्टर जायसवाल ने रविवार—सोमवार की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। अवधपुरी पुलिस मर्ग 25/21 दर्ज कर जांच कर रही है। मृतक चंद्रमोहन राज पिता बसंत लाल राज उम्र 56 साल है। वह ए—सेक्टर अवधपुरी का रहने वाला था। चंद्रमोहन राज शराब पीने का आदी था। दो साल पहले उसके बेटे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वह अक्सर घर में परिजनों से बोलता था कि उसे भी बेटे के पास जाना है। हर बार परिजन उसे समझाते थे। घटना वाली रात उसके परिजनों के साथ खाना खाया और कमरे में सोने चला गया। देर रात परिजनों ने उसे घर की बालकनी में चादर से लटके (Bhopal Hanging News) देखा। परिजन फंदे से उतारकर उसे कस्तूरबा अस्पताल लेकर पहुंचे थे। घटना के संबंध में परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मिरेकल्स अस्पताल के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Usury Against Campaign
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!