Bhopal News: हाउसिंग बोर्ड में करता था जॉब, पुलिस की बातों से परिजन असंतुष्ट, डिवाइडर से टकराकर जख्मी होने का खुलासा

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके की है। जहांगीराबाद स्थित वेटरनरी अस्पताल के सामने हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक एसयूवी बाइक पर डिवाइडर से टकराने के कारण जख्मी हुआ था। जबकि परिजनों का कहना है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पशु चिकित्सालय के नजदीक हुआ हादसा
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 08 अप्रैल की सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। हादसा पशु चिकित्सालय (Veterinary Hospital) के नजदीक हुआ। यहां हल्का से कर्व होने के कारण स्पोर्टस यूटिलिटी बाइक (Bike) आर—वन में सवार व्यक्ति जख्मी हो गया था। उसकी पहचान हुजैफा हुसैन (Huzaifa Hussain) पिता स्वर्गीय अहमद हुसैन उम्र 38 साल के रुप में हुई। वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिंधी मार्केट (Sindhi Market) के नजदीक रहता था। हुजैफा हुसैन को इलाज के लिए केयरवेल अस्पताल (Carewell Hospital) ले जाया गया। घटना के वक्त वे बाइक से हाउसिंग बोर्ड कार्यालय जा रहे थे। वे वहां पर जॉब करते हैं। इलाज के दौरान हुजैफा हुसैन की 08 अप्रैल की दोपहर लगभग तीन बजे मौत हो गई। मामले की जांच एसआई राजकुमार गौतम (SI Rajkumar Gautam) कर रहे हैं। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग 09/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने बताया कि इस बिंदु पर वह क्षतिग्रस्त बाइक की रिपोर्ट बनाकर उसकी सत्यता का पता लगाएगी।
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।