Bhopal News: ट्रेन से उतरे तमिलनाडू के एक वृद्ध की मौत 

Share

Bhopal News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद यात्री ट्रेन में कुछ हुआ या फिर तबीयत बिगड़ी इसका पता लगाने पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

Bhopal News
File Image

भोपाल। ​तमिलनाडू के एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। वृद्ध को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद तबीयत बिगड़ने पर जेपी अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस को मौत होने की सूचना अस्पताल से मिली थी। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि ट्रेन के भीतर कुछ हुआ या फिर किन कारणों से वृद्ध की मौत हुई है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

तमिलनाडू से एक साथ जत्था आया था भोपाल

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डॉक्टर वर्मा ने मौत होने की जानकारी दी थी। अस्पताल ने बताया कि सुब्रमण्यम मद्रासी (Subramanyam Madrasi)  उम्र 60 साल की मौत हो गई है। वह तमिलनाडु (Tamilnadu) में रहता था। वह मजदूरी करता था। उसको भतीजा बालमुकुंद अस्पताल (Balmukund Hospital) लेकर पहुंचा था। सुब्रमण्यम मद्रासी के साथ कई अन्य लोग भी थे। यह सभी तमिलनाडु से ट्रेन (Train) से उतरे थे। सभी को विदिशा (Vidisha) जिले में मजदूरी करने के लिए जाना था। लेकिन रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) पर वृद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे 12 नवंबर की रात दस बजे अस्पताल ले जाया गया था। मामले की जांच एसआई नारायण ठाकुर (SI Narayan Thakur) कर रहे है। हबीबगंज पुलिस मर्ग 55/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Political Revenge: करंट से झुलसकर व्यक्ति की मौत
Don`t copy text!