Bhopal News: दिल्ली में रहने वाली पत्नी ने कॉल करके मौत पर जताया शक, शव मॉर्चुरी रुम में रखा, शुक्रवार को होगा निराकरण

भोपाल। पारिवारिक कलह के बीच पुलिस के सामने विचित्र स्थिति बन गई है। यदि वह कानून का पालन न करें तो कोर्ट में उसे जवाब देना पड़ सकता है। मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी मौत को लेकर दिल्ली में रहने वाली पत्नी ने संदेह जताते हुए फोन कर दिया।
परिजनों ने यह दी पुलिस को जानकारी
सूत्रों के अनुसार यह घटना अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित अनुपम नगर (Anupam Nagar) फेज—2 में हुई है। यहां रहने वाले अर्जुन की संदिग्ध परिस्थितियों में 13 फरवरी की सुबह मौत हो गई। उसका भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में इलाज चल रहा था। इससे पहले वह पारुल अस्पताल (Parul Hospital) में भर्ती था। एम्स अस्पताल में दो सप्ताह से उसका इलाज चला। उसकी किडनी समेत कई अन्य गंभीर बीमारी थी। परिजन शव लेकर घर आ गए। इसी बीच अवधपुरी थाने में गुरुवार दोपहर उसकी पत्नी बबीता ने कॉल कर दिया। उसने कहा कि मुझे पति की मौत पर शक है। इसलिए वह अंतिम संस्कार रोक दे। यह पता चलने पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने शव को मॉचुरी रूम में रखने बोला तो परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी बीमारी के वक्त में 25 दिसंबर, 2024 को उसे अकेला छोड़कर दिल्ली (Delhi) चली गई थी। मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं हैं। लेकिन, पुलिस ने कहा कि जब तक उसकी पत्नी नहीं आ जाती तब तक किसी तरह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। अब मौत के बाद अंत्येष्टि का यह मामला शुक्रवार तक टल गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।