Bhopal News: सब्जी का ठेले में लगाता था एलईडी, जेपी अस्पताल में दम तोड़ा, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। एक व्यक्ति की करंट से बुरी तरह झुलस कर मौत का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके की है। टीटी नगर में एलईडी को चार्जिंग करने के दौरान एक व्यक्ति करंट से बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी।
एलईडी चार्ज करते समय हुआ हादसा
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार जितेंद्र ठाकुर (Jitendra Thakur) पिता शिवकुमार ठाकुर उम्र 30 साल बंगाली कॉलोनी (Bangali Colony) में रहता था। वह स्ट्रीट वेंडर का काम करता है। जिसके लिए बैटरी चार्ज करने के लिए उसने बिजली का कनेक्शन लगाया। यह घटना 13 जनवरी शाम लगभग पांच बजे हुई थी। तभी उसे जोरदार करंट लगा। परिवार ने उसे करंट से हटाया और जेपी अस्पताल (JP Hospital) लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। मामले में संदेह जताते हुए डॉक्टर ने टीटी नगर थाना पुलिस को खबर कर दी। पुलिस को जांच में पता चला है कि जितेंद्र ठाकुर घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता शिव कुमार ठाकुर (Shiv Kumar Thakur) ई—रिक्शा चलाते हैं। मामले की जांच एएसआई दौलत सिंह (ASI Daulat Singh) कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी यह पता लगाया जाना बाकी है चार्जिंग एलईडी को किया जा रहा था या फिर ई—रिक्शा को। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। टीटी नगर थाना पुलिस मर्ग 03/25 कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।