Bhopal News: पत्नी को घर से निकालने के बाद फांसी पर झूला पति

Share

Bhopal News: शराब की लत के चलते होती थी घर में पारिवारिक कलह, एक अन्य घटना में चार दिन की बच्ची की मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के यह मामले ऐशबाग और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हैं। एक मामला खुदकुशी (MP Suicide News) का है जिसमें पुलिस को सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है। वहीं दूसरे मामले में चार दिन की बच्ची है। जिसकी मौत बीमारी से होने का दावा पुलिस ने किया है।

डॉक्टर ने दी थी मौत की सूचना

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 21—22 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे महेश कलम (Mahesh Kalam) ने एक फांसी लगाने की सूचना दी थी। वह फायर ब्रिगेड में हवलदार है। शव की पहचान दीपक चौहान पिता सीताराम चौहान उम्र 32 साल के रुप में हुई। वह मूलत: हरदा का रहने वाला था। यहां पत्नी और दो बच्चों के साथ बाग दिलकुशा में किराए से रहता था। दीपक चौहान (Deepak Chouhan) सब्जी का ठेला लगाता था। सूचना देने वाला महेश कलम उसका रिश्ते में साला है। वह शराब ज्यादा पीता था। इस कारण घर में घरेलू कलह होती थी। वह एक सप्ताह से ठेला भी नहीं लगा रहा था। इस बात को लेकर पत्नी ने उसको टोका था। घटना वाली रात को उसने पत्नी से विवाद के बाद उसको बाहर निकाल दिया। फिर वह फांसी के फंदे पर झूल गया। ऐशबाग पुलिस मर्ग 49/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसी तरह जहांगीराबाद पुलिस ने मर्ग 29/21 दर्ज किया है। इसमें चार दिन की बच्ची की मौत हुई है। जन्म के बाद परिजन तबीयत बिगड़ने पर उसको रोशन अस्पताल ले गए थे। जहां से डॉक्टर राकेश ने बच्ची के मौत की सूचना दी थी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी का घर साफ

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!