Bhopal Crime News: एफआईआर वापस लेने अरोपी बना रहा था दबाव, पुलिस ने मारपीट के दो मुकदमे किए दर्ज

भोपाल। थाने में दर्ज मुकदमे में समझौते के लिए दबाव का मामला सामने आया है। आरोपी ने कहा कि उसने पहले चाकू मारा था। यदि नहीं माना तो वह अब हत्या कर देगा। शिकायत महिला ने दर्ज कराई है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, एक अन्य मामले में नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
किराना दुकान गई थी महिला
छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया 36 वर्षीय महिला ने रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे आरोपी चंदन कुचबुंदिया (Chandan Kuchbundiya) के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी चंदन कुचबुंदिया के खिलाफ धारा 341/294/323/506 (रास्ता रोकना, गाली देने, मारपीट करने और धमकाने) का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया वह थाना क्षेत्र में रहती है। रविवार सुबह सात बजे पीड़िता मोहल्ले की किराने की दुकान पर गई थी। वहीं पर आरोपी चंदन खड़ा था। आरोपी ने पीड़िता को रोका और पहले की रिपोर्ट में राजीनामा करने की बात बोल रहा था। पीड़िता ने इंकार कर दिया। गु्स्से में आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली—गलौज की और धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।
हत्या करने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया शोर सुनकर पीड़िता का बेटा मौके पर पहुंचा था। आरोपी ने उसके बेटे के साथ भी मारपीट की थी। आसपास के लोगों ने बीच—बचाव कराया तो आरोपी जाते हुए बोला पहले तो चाकू मारा था, अब राजीनामा नहीं किया तो जान से मार दूंगा। इधर, छोला मंदिर थाना पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग की शिकातय पर रविवार शाम छह बजे आरोपी अरूण बरार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी अरूण बरार (Arun Barar) के खिलाफ धारा 324/294/323/506 (धारदार हथियार से वार, गाली देने, मारपीट करने और धमकाने) का मुकदमा दर्ज किया है।
सीमेंट की दुकान चलाता है
नाबालिग ने बताया वह सत्यज्ञान नगर कॉलोनी में रहता है। उसकी शंकर नगर चौराहे पर सीमेंट की दुकान है। रविवार दोपहर दो बजे खाना खाकर दुकान जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी मिला और पुरानी बात को लेकर नाबालिग के साथ गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने हाथ मुक्कों से नाबालिग को मारना शुरू कर दिया। तभी किसी नुकीली चीज से आरोपी ने नाबालिग के हाथ में मार दिया। नाबालिग के दोस्तों ने बीच बचाव कराया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का यह एसीपी जिसकी भोपाल पुलिस को तलाश है, जानिए क्यों
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।