Bhopal News: पबजी गेम खेलने वाला नाबालिग ट्रेन के सामने कूदा

Share

Bhopal News: नौंवी कक्षा में पढ़ता था, पिता चलाता है ऑटो, सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या पर सस्पेंस, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नौंवी कक्षा के एक छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र को है। छोला मंदिर इलाके में एक नाबालिग छात्र की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह पबजी गेम खेलने का आदी था। वह नौंवी कक्षा का छात्र था। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए अभी कोई आधिकारिक वजह सुसाइड को लेकर सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया जाएगा। जिससे पबजी गेम से संबंधित विषय की पुष्टि हो सकेगी।

पबजी गेम खेलने का आदी था

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार लाश छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित भानपुर (Bhanpur) रेल्वे पटरी पर मिली थी। यह सूचना पुलिस को राहगीर धर्मेंद्र बरमोनिया(Dharmendra Barmonia)  ने दी थी। उसको पटरी पर 17 जनवरी की रात लगभग नौ बजे शव मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक परिवार भी पहुंच गया। उन्होंने बताया कि शव मृत्युंजय शर्मा (Mratyunjay Sharma) पिता क्षमाशंकर शर्मा उम्र 16 साल का है। वह छोला मंदिर स्थित भानपुर में ही रहता था। वह नौवीं कक्षा में पढता था। पिता क्षमा शंकर शर्मा ऑटो चलाते हैं। मृत्युंजय शर्मा की एक बहन है। वह घर में इकलौता बेटा था। उसे परिजनों ने मोबाइल दे रखा था। जिसमें वह पबजी गेम (PUBG Game) बहुत खेलता था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मोहम्मद अयूब खान (HC Mohammed AyubKhan) कर रहे हैं। छोना मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 03/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला के साथ दूध डेयरी संचालक ने की अभद्रता

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PWD Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!