Bhopal News: पांच दिन पहले एसयूवी बाइक डिवाइडर से टकराई थी, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके की है।गांधी नगर में स्थित सिंगारचोली ओवरब्रिज में फिर सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। वह पांच दिनों से जीवन और मौत से जूझ रहा था। बाइक डिवाइडर से टकराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
डिवाइडर से टकराई थी बाइक
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 09 फरवरी को हुआ था। सिंगारचोली ब्रिज (ingarcholi Overbridge) के पास डिवाइडर से यामाहा आर—15 बाइक (Bike) टकराई थी। इसे फरमान खान (Farman Khan) पिता इस्माईल खान उम्र 16 साल चला रहा था। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 14 फरवरी की सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। फरमान खान हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित कबाड़खाना के पास रहता था। उसके पिता पेंटर का काम करते हैं। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। गांधी नगर थाना पुलिस मर्ग 10/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल नीरज नारोरिया (HC Neeraj Naroriya) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।