Bhopal News: शव की हुई पहचान, परिजनों ने दी है पुलिस को यह जानकारी, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि जिसकी मौत हुई वह मनोरोगी था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय होंगे।
यह अफसर कर रहे मामले की जांच
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद सईद उर्फ माजिद (Mohammed Saiyed@Mazid) पिता हयात बक्श उम्र 40 साल की ट्रेन (Train) से टकराकर मौत हो गई है। वह ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित जिंसी के नजदीक रहता था। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सईद उर्फ माजिद घर से 18 सितंबर की दोपहर तीन बजे निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसको तलाशते हुए उसका भाई मोहम्मद राशिद (Mohammed Rashid) निकला। इसी बीच ऐशबाग स्थित मुरारजी नगर (Murarji Nagar) रेल्वे पटरी साढे तीन बजे भीड़ देखकर वहां पहुंचा। वहां उसे मोहम्मद सईद उर्फ माजिद मिला। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई अनिल श्रीवास्तव (SI Anil Shrivastav) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 44/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।