Bhopal News: डैम बनने के कारण कुछ साल पहले हो गया था परिवार विस्थापित, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। एक व्यक्ति की पेड़ पर लटकी लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। नजीराबाद में स्थित खेत के पास आम के पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी मिली। जिसको पीएम के लिए भेज दिया गया है। खुदकुशी को लेकर अभी कोई ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है। हालांकि जांच में पता चला है कि विस्थापन के कारण ही वह कुछ समय पूर्व यहां रहने चला आया था।
ढ़ोलक बनाकर बेचता था मृतक
नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार ग्राम कालूखेड़ा कला गांव में पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी मिली। जिसकी पहचान लखन वंशकार (Lakhan Vanshkar) पिता मिश्रीलाल वंशकार उम्र 50 साल के रुप में हुई। वह पहले रुनाहा में रहता था। डैम बनने के कारण वह विस्थापित होकर यहां रहने आ गया था। लखन वंशकार ढ़ोलक बनाकर बेचने का काम करता था। उसको फंदे पर घर से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ पर ग्रामीणों ने देखा था। जिसकी जानकारी पुलिस को उसकी पत्नी कुसुम वंशकार (Kusum Vanshkar) ने दी थी। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह शराब अत्याधिक मात्रा में पीता था। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। नजीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग 07/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच हवलदार लखन (HC Lakhan) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।