Bhopal Crime News: महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार

Share

Bhopal Crime News: थाने में जब्त हुआ इस साल का सर्वाधिक 25 किलो गांजा

Bhopal Crime News
The Display

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में इस साल का सर्वाधिक 25 किलो गांजा जब्त किया गया है। इस गांजे के साथ महिला भी गिरफ्तार हुई है। बरामद गांजे की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। इस ड्रग रैकेट में कई अन्य संदेहियों की पुलिस को अभी तलाश है।

बस से लाया जा रहा था माल

यह कार्रवाई कोहेफिजा थाना पुलिस ने 02 जनवरी को की है। गिरफ्तार आरोपियों में महिला समेत दो आरोपी है। आरोपी तस्करी का गांजा बस से लेकर आ रहे थे। एसआई शहबाज खान (SI Shahbaz Khan) की टीम ने ईसाई कब्रिस्तान के सामने दो व्यक्तियों को पकड़ा। उनके साथ एक महिला भी थी। एक पुरुष अपने दोनों हांथों मे दो सूटकेस लिये हुये मैजिक से उतरा था। वह किसी का इंतजार कर रहा था। बैग व सूटकेस की तलाशी लेने में कुल 25 किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि यह माल विशाखापट्टनम से दिल्ली ले जा रहे हैं।

रिमांड पर होगी पूछताछ

Bhopal Crime News
The Display

पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी धर्मेन्द्र (Dharmendra) पिता विस्सी राम उम्र 30 साल निवासी नगला मकरोल इटौरा पोस्ट ककुआ थाना मलपुरा जिला आगरा उप्र और किरन वर्मा (Kiran Verma) पति विजय कुमार वर्मा उम्र 32 साल निवासी बी 88 गली न. 07 पहला पुस्ता न्यू उस्मानपुर सीलमपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा उनके मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पति से ज्यादा सास—ससुर करते हैं परेशान

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद लॉक डाउन का भोपाल के इस व्यक्ति पर पड़ा असर, लेकिन फायदा कोई दूसरा ले गया

जमीन को कराया मुक्त

मिसरोद थाना पुलिस ने बदमाश अभिलाष मारण 25 साल के कब्जे से 11 मिल हाईवे की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई है। आरोपी के पिता अर्जुन मारण है जो ग्राम भैरोपुर मिसरोद में रहते हैं। अभिलाष मारण (Abhilash Maran) के खिलाफ झगड़ा—मारपीट, अडीबाजी, अपहरण समेत कई अन्य मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने टीन शेड डालकर कब्जा किया हुआ था। पुलिस का दावा है कि जिस जमीन पर कब्जा था वह करीब दो करोड़ रुपए कीमत की थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!