Bhopal Crime News: बदमाशों ने जांघ पर मार दिया चाकू

Share

Bhopal Crime News: दो स्थानों पर मारपीट की घटनाएं, धारदार हथियार से किया गया हमला

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के दो जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई है। दोनों मामलों के आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस ने बताया कि एक मामले का आरोपी इलाके का बदमाश है। उसको फिलहाल पकड़ा नहीं जा सका है।

गरीब बस्ती की है घटना

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को धारा 294/341/323/327/ 324/190/506 (गाली, गलौज, रास्ता रोकना, मारपीट, रंगदारी, धारदार हथियार से हमला, केस दर्ज करने से रोकना और धमकाना) का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 20 मार्च की रात साढ़े नौ बजे की है। जिसकी एफआईआर रात साढ़े दस बजे दर्ज की है। कमला नगर इलाके में स्थित राहुल नगर में यह वारदात हुई थी। शिकायत सचिन मराडे (Sachin Marade) पिता नारायण उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। वह मल्टी में रहता है और मजदूरी करता है। इलाके में रहने वाला आरोपी ननकू (Nanku) ने उसको रोक लिया। ननकू थाने का गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

मैजिक वाले की पिटाई

आरोपी उससे रंगदारी मांग रहा था। आरोपी ने पेट और सीने में धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर उसको जख्मी कर दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। इसके अलावा टीटी नगर पुलिस ने मुन्ना उर्फ रईस (Munna@Rais) की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया है। यह घटना 45 बंगला इलाके में हुई थी। रईस श्यामला हिल्स स्थित हसनात नगर में रहता है। वह पेशे से मैजिक का ड्रायवर है। इस मामले में आरोपी आटो सवार दो लड़के हैं। आरोपी ने आटो से कट मारा था। जिसका विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

यह भी पढ़ें:   ठंड न लगे आंचल में दुबकाने वाली मां को किया आग के हवाले

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!