Bhopal News: सेंट्रिग बांधते समय छठवीं मंजिल से गिरकर पिता—पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत

Share

Bhopal News: रेशमराव होटल में हुई भीषण दुर्घटना, एक अन्य मजदूर अभी भी अस्पताल में भर्ती

Bhopal News
बिलखिरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपल। रेशमराव होटल की छठवीं मंजिल में सेंट्रिग बांधते वक्त हादसा हो गया। जिस कारण सेंट्रिग बांध रहे पिता—पुत्र समेत तीन व्यक्ति नीचे आ गिरे। यह दिल दहलाने वाली घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसने ही होटल का भी ठेका लिया था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुई दुर्घटना

बिलखिरिया थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद फरदीन पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 25 साल और 50 वर्षीय मोहम्मद हनीफ टीला जमलापुरा स्थित कबीटपुरा में रहते थे। दोनों सेंट्रिग लगाने का काम करते थे। वह बिलखिरिया स्थित सागोनी कला के नजदीक रेशमराव होटल (Reshamrao Hotel) में यह काम कर रहे थे। होटल उमराव सिंह (Umrao Singh) नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। पिता—पुत्र छठवीं मंजिल पर सेंट्रिग बांध रहे थे। उनके साथ नदीम (Nadeem) नाम का एक और मजदूर भी काम कर रहा था। इसी दौरान सेंट्रिग जिस बल्ली पर थी वह खिसक गई। जिसके बाद तीनों छठवीं मंजिल से नीचे आकर गिर गए। तीनों को गंभीर चोटें आई थी।

नागपुर अस्पताल ले जाया गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

जख्मी मोहम्मद हनीफ और उसके बेटे मोहम्मद फरदीन को नागपुर अस्पताल पहुंचाया गया था। चिकित्सकों ने मोहम्मद फरदीन की हालत (Bhopal News) गंभीर बताकर उसे तुरंत ही हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। बेटे की मौत के लगभग बारह घंटों के भीतर उसके पिता मोहम्मद हनीफ ने भी नागपुर अस्पताल (Nagpur Hospital) में दम तोड़ दिया। मोहम्मद फरदीन (Mohammed Fardeen) के मौत की सूचना 01 अक्टूबर की रात लगभग ग्यारह बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर शांता धुर्वे (Dr Shanta Dhurve) ने दी थी। वहीं मोहम्मद हनीफ (Mohammed Hanif) की मौत की खबर 02 अक्टूबर की रात लगभग सवा ग्यारह बजे नागपुर अस्पताल से डॉक्टर वर्मा ने दी थी। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 44—45/22 दर्ज किया। दोनों शव का पीएम हमीदिया अस्पताल में हो चुका है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मॉल की कर्मचारी से बलात्कार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!