Bhopal Rape Case: छेड़छाड़ के बयानों से बलात्कार का सच हुआ उजागर

Share

Bhopal Rape Case: एंजिल होटल के कमरे में की थी क्लासमेट ने ज्यादती, 10 दिन के भीतर आरोपी के खिलाफ दूसरी एफआईआर

Bhopal Rape Case
गोविंदपुरा थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Rape Case) के देहात क्षेत्र में एक युवती और उसके परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में नया खुलासा हुआ है। जिस आरोपी ने छेड़छाड़ और हमला किया उसने बलात्कार (Bhopal Rape News) भी किया था। यह बात पीड़िता के मजिस्ट्रीयल बयान में सामने आई है। जिसमें जीरो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, बलात्कार जिस इलाके के होटल में हुआ वह दूसरे थाने में आता है। जीरो पर दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले का आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं।

स्कूल में साथ पढ़ता था आरोपी

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने 18 जनवरी की रात लगभग 8 बजे धारा 376 (2एन) (कई बार बलात्कार) का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले का आरोपी रवि जाटव (Ravi Jatav) है। घटना कस्तूरबा नगर स्थित होटल एंजिल (Hotel Angel Rape Case) के कमरे में हुई थी। होटल के कमरे में दो साल पहले बलात्कार हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि होटल में ऐसा कई बार किया गया। शिकायत करने वाली युवती की उम्र 25 साल है जो रातीबड़ इलाके में रहती है। आरोपी से पहचान स्कूल में साथ पढ़ाई करते वक्त हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी रवि जाटव की अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल में गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: सैलून कर्मचारी ने लगाई फांसी

10 दिन पहले हुई थी एफआईआर

Bhopal Rape Case
सांकेतिक चित्र

बलात्कार की जानकारी रातीबड़ थाना पुलिस को लगी। दरअसल, थाने में 9 जनवरी की रात को आरोपी रवि जाटव और उसके तीन साथियों के खिलाफ धारा 452/342/354/294/323/506/34 (घर में घुसकर, बंधक बनाना, छेड़छाड़, गाली गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में रवि जाटव गिरफ्तार है और जेल में बंद है। प्रकरण में पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए थे। जिसमें पता चला कि आरोपी रवि जाटव ने पीड़िता से होटल एंजिल में बलात्कार (Hotel Angel Rape News) किया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!