Bhopal News: मां के सामने बेटी की अस्मत पर हाथ डाला

Share

Bhopal News: राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था की फिर कलई खुली, छेड़छाड़ का पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर समेत पूरे प्रदेश में कानून—व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इसी बीच भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके में एक अन्य सनसनीखेज वारदात ने सबको अचंभित कर दिया। यहां एक मां के सामने उसकी जवान बेटी के साथ सरेराह अभद्रता की गई। थाने में वह पहुंची तो एफआईआर दर्ज करने के लिए महिला अधिकारी ही नहीं थी। इसलिए कुछ देर पीड़ित युवती को थाने में ही इंतजार करना पड़ा।

इसलिए आरोपी को पहचानती थी युवती

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 27 दिसंबर की दोपहर बारह बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर पुलिस ने 29 दिसंबर की शाम पांच बजे दर्ज की है। एफआईआर में हुई देरी की ठोस वजह नहीं बताई गई है। पीड़िता की उम्र 24 साल है जो कि अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र में रहती है। वह पढ़ाई करती है। पुलिस ने बताया कि उसकी नानी ऐशबाग स्थित आचार्य नरेंद्र देव नगर (Acharya Narendra Dev Nagar) में रहती है। यहां आते—जाते उसकी पहचान आरोपी मनीष उर्फ मयंक यादव (Manish@Mayank Yadav) से पहचान हुई थी। वह मां के साथ नानी के घर जा रही थी। तभी आरोपी ने उसका रास्ता रोककर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। फिर उससे अश्लील शब्द बोलने लगा। मां ने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी वह देने लगा। थाने में प्रकरण दर्ज करने के लिए टीटी नगर थाने में तैनात एसआई शशि चौबे (SI Shashi Chaubey) को बुलाया गया था। पुलिस ने प्रकरण 548/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: मंदिर पर चोरों का धावा
Don`t copy text!