Bhopal News: श्वान मासूम बच्ची पर लपका

Share

Bhopal News: घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची के गले पर दांत से काटा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। खेलते वक्त मासूम बच्ची पर एक पालतू श्वान लपक गया। उसने बच्ची को गले पर बुरी तरह से काट लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज इलाके में हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुई थी घटना

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत थाने में रेणु पंथी (Renu Panthi) पति अजय पंथी उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वह इब्राहिमगंज​ (Ibrahimganj) स्थित घासीराम का बगीचा में रहती है। रेणु पंथी घर के भीतर काम कर रही थी। उसकी आठ साल की बेटी एंजल पंथी (Angel Panthi) घर के बाहर खेल रही ​थी। उसी वक्त उनके पड़ोस में रहने वाली सरोज का पालतू श्वान (Dog) बच्ची पर झूम गया। उसने गले को काट लिया तो वह चीखी। मां बाहर आई और उसे हटाया। इसके बाद वह जख्मी हालत में बच्ची को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह घटना 27 अक्टूबर की रात लगभग नौ बजे हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 509/24 दर्ज कर लिया है। पीड़ित मां का कहना था कि सरोज कुत्ता लपकता है। यह जानते हुए भी वह उसे बांधकर नहीं रखती थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Video: Jio Tower लगाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, कंपनी को भनक भी नहीं
Don`t copy text!