Bhopal News: प्लास्टिक की टंकी को उठाकर इसलिए भागी थी पुलिस 

Share

Bhopal News: पांच साल की मासूम से ज्यादती के बाद हत्या मामले में तीन दिन बाद सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, दुर्गंध न आ जाए इसलिए टंकी के भीतर कपड़ों के नीचे दबाकर रखी थी मासूम

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाने के बाहर लोगों को रोकने के लिए बल तैनात करके गेट को बंद कर दिया गया था। यहां दोनों संदेही मां—बेटी से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। File Photo

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। उसको टंकी में डालने के बाद भारी मात्रा में कपड़े ठूंस—ठूंसकर भरे गए थे। ताकि उसकी दुर्गंध बाहर न निकल सके। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। इधर, रिमांड पर मौजूद आरोपी से पूछताछ में कुछ नई बातों की भी जानकारी सामने आई है। जिसकी तस्दीक की जा रही है।

जिसको भी यह नई बात वाली वीडियो देखकर पता चली तो फिर खून खौल उठा

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने पानी की टंकी में भारी मात्रा में कपड़े ठूसे थे। जिसको निकालने में काफी वक्त लग रहा था। इसी दौरान पूरे शहर में हल्ला फैल चुका था कि बच्ची की लाश मिल गई है। इसलिए तुरंत ही मौके से टंकी उठाकर पुलिस वाहन से अफसर लेकर भागे थे। वहीं दूसरे वाहन में आरोपी मां—बेटी को बैठाया गया था। यह कवरेज करते वक्त मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की हुई थी। ताकि यह सीन ​कोई देख न सके। लेकिन, अ​ब यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया में सरकार और पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी हैं। पुलिस विभाग की तरफ से द क्राइम इंफो (The Crime Info) ने थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी जोन—3 को कई बार कॉल आधिकारिक प्रतिक्रिया के संबंध में किए जा चुके हैं। उनकी तरफ से चहेती मीडिया के कुछ चुने हुए लोगों को अब तक प्रतिक्रिया दी गई है। द क्राइम इंफो का इस मामले में अभी भी पहला सवाल यह है कि पीड़िता के साथ ज्यादती हुई है तो उसकी रिपोर्ट कब सामने आई। पॉक्सो एक्ट समेत किन धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। चूंकि मासूम के साथ ज्यादती मामले में एसआईटी गठित करने के आदेश देश के सभी राज्य सरकारों को न्यायालय की तरफ से पूर्व में जारी हैं। गठित एसआईटी ने किन बिंदुओं पर अभी तक कोई सबूत जुटाए हैं।

इन बातों पर भी जा रहा संदेह लेकिन हमारी तरफ से सिर्फ अफवाह क्योंकि सटीक सवाल पूछने वाली मीडिया के सामने अफसर मौन

Bhopal News
शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेयी नगर मल्टी में तैनात अफसरों को थोड़ी—थोड़ी देर में वहां रहने वाले लोग कुछ इस तरह से बार—बार घेर रहे थे। File Photo

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी अतुल निहारे (Atul Nihare) का परिवार पहले मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) में रहता था। वह पुलिस रिमांड पर ​तीन दिन के लिए लिया गया है। मां बसंती निहारे (Basanti Nihare) और बेटी चंचल घासले (Chanchal Ghasle) को लेकर भी पुलिस को सही रिपोर्ट नहीं मिल रही है। पुलिस (Bhopal News) को पता चला है कि मां के खिलाफ बच्चा चोरी होने का कोई प्रकरण दर्ज हुआ था। उस एफआईआर की स्थिति की छानबीन की रही है। इन्हीं बिंदुओं पर अतुल निहारे से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। आरोपी का जीजा भी इस घटनाक्रम में संदेही है। पुलिस की एक टीम आरोपी के बैंक से संबंधित ट्रांजेक्शन देख रही है। इसके अलावा मोबाइल कॉल डिटेल में ऐसा कोई संदेही जो मानव तस्करी से जुड़ा हो उसके बारे में पड़ताल की जा रही है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बीच में कुछ महीनों के लिए गायब भी हो गए थे। उसके बाद मदर इंडिया कॉलोनी में रहने आए थे। इससे पहले आरोपी ईदगाह हिल्स स्थित बाजपेयी नगर मल्टी (Bajpai Nagar Multi) में रहते थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सोशल मीडिया में हिंदू लड़की के साथ छलावा

सामाजिक कार्यक्रमों से रखा जाता था दूर

Bhopal News
बाजपेयी नगर स्थित मल्टी में लापता बालिका का शव मिलने के बाद उसका पीएम भोपाल एम्स में किया गया। उसके बाद परिजनों को पुलिस की टीम इसी वाहन से अंत्येष्टि स्थल पर ले जाते हुए। फाईल फोटो।

बाजपेयी नगर मल्टी में रहने वाले लोगों ने बताया कि आरोपी मां—बेटी की गतिविधियां संदिग्ध थी। दोनों मां—बेटी धार्मिक आयोजनों में अश्लील तरीके से नाच करती थी। इसलिए उन्हें कार्यक्रमों से दूर रखा जाता था। मामले में आरोपी और मुख्य आरोपी की बहन चंचल घासले इंस्टाग्राम में काफी सक्रिय रहती थी। उसके सैंकड़ों वीडियो सोशल साइट पर भी मौजूद हैं। इधर, सोशल मीडिया में भी भोपाल (Bhopal News) पुलिस काफी ट्रोल हो रही है। जिसके बाद पुलिस विभाग का महकमा सक्रिय हो गया हैं। उल्लेखनीय है कि शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad)  थाना क्षेत्र स्थि​त बाजपेयी नगर मल्टी से 24 सितंबर को पांच साल की मासूम लापता हो गई थी। पुलिस ने उसकी छानबीन के लिए ड्रोन से लेकर पुलिस की एक कंपनी तैनात करके तलाशने का दावा किया था। लेकिन, वह जिस मल्टी में रहती थी उसमें ही रहने वाले आरोपियों के घर के भीतर स्थित पानी की टंकी के भीतर 26 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे मिली थी। भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में हुए पीएम के बाद पता चला उसकी ज्यादती के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसी मामले में मां—बेटी के अलावा अतुल निहारे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को 26 सितंबर की दोपहर पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायालय में पेश किया था। जिसमें मां—बेटी को जेल तो मुख्य आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया गया।

गुरुनानक मंडल ने भी चुप्पी साधी

Bhopal News
यह तस्वीर भाजपा कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी हुई थी। जिसमें एमपी के प्रदेश प्रभारी गुरुनानक मंडल के नेतृत्व में बाजपेयी नगर मल्टी के मैन गेट पर भाजपा की सदस्यता लोगों को दिला रहे थे। File Photo

इस घटना को लेकर आज भी शहर में प्रदर्शन चल रहे हैं। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला (Congress Leader Manoj Shukla) ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले ​जिस दिन डीसीपी जोन—3 के हवाले से मीडिया में पुलिस की फुर्ती के साथ मासूम की तलाश के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी उस वक्त ईदगाह हिल्स स्थित गुरुनानक मंडल (Gurunanak Mandal)  की तरफ से भाजपा के लिए सदस्यता अभियान का कार्यक्रम रखा गया था। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी द क्राइम इंफो के पास मौजूद हैं। हालांकि यह जिस जगह से ली गई थी वहां से डिलीट कर दी गई है। इस घटना के बाद से लेकर अब तक भाजपा पार्टी (BJP Party) की तरफ से कोई भी विधायक, सांसद, पार्षद या संगठन का नेता पीड़ित परिवार के पास नहीं पहुंचा है। वहीं पुलिस ने लाश मिलने वाले दिन यूपी (UP) के हाथरस (Hathras) की तरह शव को घर लेकर आने की बजाय सीधे विश्राम स्थल पहुंचाया था। यह फैसला किसके कहने पर और क्यों हुआ इस सवाल का भी जवाब देने के लिए पुलिस अधिकारी बचना चाहते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: ट्रक ने मोपेड सवार को रौंदा
Don`t copy text!