Bhopal News: मां के साथ पीटीएम मीटिंग में गया था मासूम, हादसों की वजह अभी सामने नहीं आई, महिला की भी हालत नाजुक
भोपाल। सड़क हादसे में पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त वह अपनी मां के साथ एक्टिवा में आगे खड़ा हुआ था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने पीएम के बाद मासूम बच्चे का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। हादसे में मासूम बच्चे की मां की हालत भी गंभीर है।
इस स्कूल में पढ़ता था बालक
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा 20 जुलाई की दोपहर लगभग सवा एक बजे हुआ। एक्टिवा मोपेड पर आरव अहिरवार (Arav Ahirwar) पिता राहुल अहिरवार उम्र पांच साल सवार था। परिवार गांधी नगर स्थित शांति नगर (Shanti nagar) में रहता है। आरव अहिरवार प्रेरणा किरण स्कूल (Prerna Kiran School) में पढ़ाई करता था। स्कूल में पीटीएम थी जिसके लिए उसकी मां एक्टिवा से वहां गई थी। दुर्घटना एयरपोर्ट के सामने ब्रिज पर हुई। हादसा किन कारणों से हुआ यह पता नहीं चल सका है। दोनों घायल मां—बेटे को इलाज के लिए पहले श्रद्धा अस्पताल (Shraddha Hospital) ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने आरव अहिरवार को मृत घोषित करके डॉक्टर व्यास ने पुलिस को सूचना दे दी थी। मामले की जांच हवलदार अशोक देशवाली (HC Ashok Deshwali) कर रहे हैं। हादसे में मां की हालत नाजुक है। उसे लालघाटी में स्थित सुदित अस्पताल (Suditi Hospital) में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने बताया कि मां बोलने की अवस्था में नहीं है। इस कारण हादसा किन कारणों से हुआ यह पता नहीं चल सका है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।