Bhopal News: कैमरे में कैद हुआ मकान मालिक का बेटा, डॉक्टर के घर से नकदी चोरी करके खरीद ली थी बूलेट, रंगे हाथों दबोचने पर कबूले सारे गुनाह

भोपाल। एक डॉक्टर ने स्टिंग ऑपरेशन कर चोर को पकड़ लिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। स्टेशन बजरिया इलाके में चोरी की वारदात से परेशान एक डॉक्टर ने स्टिंग ऑपरेशन किया। उन्होंने चोर का पता लगाने घर पर गई जगह गुप्त कैमरे लगा दिए। इसके बाद वह मौके की फिराक में थे कि संदेही उनके कैमरे में कैद होगा। उनकी योजना दो दिन पहले काम कर गई। उनकी सोने की चेन चोरी करते हुए उनके ही मकान मालिक का बेटा कैमरे में कैद हो गया। जिसको पकड़कर वे पुलिस थाने में पहुंचे। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी ने अपनी पुरानी कई चोरियां भी कबूल ली है।
चोरी करते कैमरे में हुआ कैद
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर विपिन तिवारी (Dr Vipin Tiwari) पिता मोती लाल तिवारी उम्र 34 साल स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित शंकराचार्य नगर (Shankra charya Nagar) में किराये से रहते है। वे अभि श्री अस्पताल (Abhi Shri Hospital) में डॉक्टर हैं। डॉक्टर विपिन तिवारी जिस मकान में रहते हैं वहां कुछ समय से चोरी की वारदातें हो रही थी। घर से सामान पहले जाता था। उन्हें यकीन था कि इस वारदात को अंजाम देने वाला उसी बिल्डिंग में ही रहता है। उस व्यक्ति को दबोचने के लिए उन्होंने योजना बनाई। जिसके तहत घर के भीतर कई जगहों पर गोपनीय तरीके से कैमरे लगा दिए। इसी बीच उसके मकान मालिक का बेटा आदी जैन (Adi Jain) कैमरे में कैद हो गया। वह हैरान हो गए कि आखिरकार उसके घर की चाबी उस तक कैसे पहुंच गई। उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और यह मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने आदी जैन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उसने बताया कि उसने किराएदार केे घर की डुप्लीकेट चाबी बना ली थी। उसे जब इच्छा होती थी तब वह उनके घर में घुसकर चोरी करता था। पहले वह छोटे सामान उठाकर बेचने लगा। इसी बीच जनवरी, 2025 में उसके हाथ तीन लाख रूपए लग गए थे। उस रकम से उसने बुलेट खरीद ली थी। आखिरी बार आरोपी आदी जैन तीस हजार रूपए और सोने की चैन चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुआ। वह नकदी और सोने की चेन पुलिस ने उससे जब्त कर ली है। आरोपी लगभग सवा चार लाख रुपए का माल चोरी कर चुका है। चोरी की रकम से खरीदी बूलेट को भी सीज कर लिया है। मामले की जांच एसआई अरविंद सिंह (SI Arvind Singh) कर रहे हैं। इस मामले में पिता की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। दरअसल, बेटे के बेरोजगार होने के बावजूद उसकी लग्जरी लाइफ पर परिवार ने शंका क्यों नहीं जताई यह बात पुलिस को खटक रही है। पुलिस ने डॉक्टर विपिन तिवारी की शिकायत पर चोरी का मुकदमा 70/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।