Bhopal News: जेब से मिला था मोबाइल जिसके जरिए परिजनों तक पहुंची पुलिस, पीएम के लिए भेजा शव
भोपाल। अंग्रेजी शराब दुकान के सामने एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। उसकी पहचान जेब से मिले मोबाइल के जरिए हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसे शराब पीने की बुरी लत थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने यह बोला लेकिन रिपोर्ट का इंतजार
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार रमेश ओसवाल (Ramesh Oswal) पिता रघुनाथ उम्र 52 साल फुटपाथ पर रहता था। वह जहां काम मिल जाएं वहां चला जाता था। उसकी लाश लालघाटी चौराहा के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने मिली थी। यह सूचना वहां से गुजर रहे तल सिंह (Tal Singh) ने पुलिस को दी थी। जानकारी 17 सितंबर की सुबह दस बजे पुलिस को मिली थी। रमेश ओसवाल मूलत: खंडवा (Khandwa) जिले का रहने वाला था। यहां वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि रमेश ओसवाल की जेब में मोबाइल मिला। जिसके नंबरों पर कॉल किया तो वह उसके परिजनों ने उठाया। इस मामले की जांच एसआई मनोज यादव (SI Manoj Yadav) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 61/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।