Bhopal News: फुटपाथ पर लावारिस लाश फिर मिली 

Share

Bhopal News: राजधानी में जितने लावारिस मर रहे हैं उसको देखते हुए अब जमीन भी दफनाने के लिए कम पड़ने लगी है, जिला प्रशासन को इतने संवेदनशील मुद्दे को लेकर चिंता ही नहीं

Bhopal News
File Image

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल कई लोगों के लिए उम्मीदों का शहर है। कुछ पढ़ाई तो कुछ रोजगार की तलाश में आते हैं। इसमें कई ऐसे भी लोग होते हैं जो सड़क को ही अपना घर बना लेते हैं। इस कारण आने—जाने और फुटपाथ पर बसने वालों का ठोस डाटा प्रशासन के पास नहीं हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि हर चौथे दिन शहर में एक लावारिस लाश मिल जाती है। यह ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। जिसमें अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

इन थानों में सबसे ज्यादा बाहरी व्यक्ति

राजधानी के फुटपाथ पर रहने वाले अधिकांश थाना क्षेत्रों में हैं। लेकिन, सर्वाधिक मौत के मामले कोहेफिजा, हनुमानगंज, तलैया, मंगलवारा, शाहजहांनाबाद और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में सामने आते हैं। यह घना और सघन बस्ती का क्षेत्र होने के चलते कई लोग यहां डेरा जमा लेते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति की तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र में फुटपाथ पर हुई है। पुलिस के अनुसार थाना के नजदीक रेन बसेरा (Rain Basera) के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना राहगीर करीम खान ने दी थी। यह घटना 6 दिसंबर की रात ग्यारह बजे की है। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है। उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी रूम में रख दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक हुलिया से भिखारी लग रहा है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल नवीन सूर्यवंशी (HC Naveen Suryavanshi) कर रहे हैं। तलैया पुलिस मर्ग 52/24 कायम कर लिया है। इधर, कुछ दिन पहले कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह (DM Kaushlendra Singh) ने शहर का दौरा किया था। उन्होंने चेताया था कि शहर के फुटपाथ पर सड़क पर कोई सोता न मिले। मिलता है तो उन्हें रेन बसेरा में ले जाकर इंतजाम किए जाए। इधर, अलावा न जलाने से मना करने वाली निगम का दिल भी पसीज गया है। उसने रैन बसेरा में इलेक्ट्रिक हीटर लगाने का ऐलान किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!