Bhopal Property Fraud: फॉर्म हाउस के विवादित सौदे पर एफआईआर दर्ज 

Share

Bhopal Property Fraud: फार्म हाउस के मालिकाना हक को लेकर कई लोग सामने आए, जालसाजी की दर्ज एफआईआर में कई जगह है तकनीकी पेंच

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। फार्म हाउस के कथित सौदे को लेकर जालसाजी का एक मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जिसमें सौदे वाली जगह साफ है। लेकिन, उस जगह के मालिक के रोल को साफ नहीं किया गया है। वहीं लेन—देन की रकम और उसके भुगतान को लेकर भी स्थिति साफ नहीं की गई है। पूरे मामले में यह प्रकरण एक फार्म हाउस के कई दावेदार के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस कथित जालसाजी की एफआईआर में निकट भविष्य में न्यायालय के समक्ष जाने पर जरूर पुलिस अधिकारियों को जवाब देना पड़ सकता है।

यहां से शुरू हुआ था जमीन को लेकर विवाद

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी संजय दत्ता (Sanjay Dutta) की फंदा के नजदीक पीपलनेर (Peepalner) में पांच एकड़ से अधिक जमीन थी। इस जमीन का सौदा 26 अगस्त, 2022 को मिलेनियम टॉवर (Millennium Tower) में हुआ था। रकम लेने के बावजूद फार्म हाउस गांधी नगर स्थित पुष्प विहार (Pushp Vihar) निवासी कुलदीप इसार (Kuldeep Isar) को बेच दिया गया। आरोपियों ने रजिस्ट्री करते वक्त दिए गए नक्शे के फार्म में जो जगह चिन्हित की गई थी वह रिद्धी सिद्धी सोसायटी (Riddhi Siddhi Society) ने अपनी बताकर उस पर कब्जा किया। इस मामले को लेकर न्यायालय में भी परिवाद दायर किया गया है। लेकिन, वहां उन्होंने स्थिति साफ नहीं की। जिसके बाद थाने में इस प्रकरण की शिकायत की गई। शिकायत करने के बाद एसएम असगर (SM Asgar) ने फॉर्म हाउस के जमीन में कब्जा दे दिया। भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में वह उस जमीन की रजिस्ट्री करा देंगे। लेकिन, उस जमीन पर मालिकाना हक एए शेख (AA Shaikh) ने कर दिया। एए शेख की दावेदारी की जानकारी एसएम असगर और इमरान असगर (Imran Asgar) को दी गई। इसके बाद दोनों भूमिगत हो गए। पीड़ित ने लेन—देन को लेकर राशि का खुलासा एफआईआर में नहीं किया है। थाना पुलिस सैयद एम असगर को पूर्व में बुलाकर समझाईश दे चुकी थी। जिसके बाद जमीन पर जो कब्जा दिया गया था वह एए शेख के पास निकला।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

यह शिकायत मौलाना आजाद कॉलोनी (Maulana Azad Colony) निवासी डॉक्टर सैयद आफताब इकबाल (Dr Saiyed Aftab Iqbal) ने की थी। इस मामले में आरोपी सैयद इमरान असगर, संजय दत्ता और एमएस असगर बनाए गए हैं। सैयद इमरान असगर (Saiyed Imran Asgar) पिता एमएस हसन पहले मिलेनियम टॉवर में रहते थे। फिलहाल वह आरिफ नगर में रहने लगा है। इसी तरह संजय दत्ता पिता केसी दत्ता कटारा हिल्स स्थित सिग्नेचर कॉलोनी(Signature Colony)  में रहते हैं। वे पीपलनेर के रहने वाले हैं और किसानी करते हैं। तीसरा आरोपी एसएम असगर पिता एसएस हसन हैं वह ग्रीन वैली इंक्लेव (Green Valley Enclave) में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 7 जून को 328/23 धारा 420/34 (जालसाजी और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पॉलीटेक्निक चौराहा के फुटपाथ पर मिली लाश
Don`t copy text!