Bhopal News: राशन कार्ड बनाने गए व्यक्ति से मारपीट

Share

Bhopal News: एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठे लोगों से हुई थी कहासुनी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोहेफिजा इलाके से मिल रही है। यहां एसडीएम दफ्तर केे बाहर बैठे लोगों ने एक व्यक्ति को पीट दिया। पीड़ित एसडीएम कार्यालय में राशन कार्ड बनाने के लिए गया था। पुलिस मारपीट के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बता सकी है। हालांकि यहां कमीशन लेकर राशन कार्ड बनाने वाले बैठे रहते हैं। इधर, छोला इलाके में महिला को धारदार हथियार से हमला कर जख्मी किया गया है।

तीन आरोपी ने किया हमला

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की रात लगभग आठ बजे धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना एसडीएम कार्यालय में हुई थी। जिसकी शिकायत गौतम नगर निवासी मोहम्मद असलम उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी अब्दुल, आयुष और जिया है। मोहम्मद असलम (Mohmmed Aslam) राशन कार्ड बनाने एसडीएम कार्यालय गया था। वहां उसका एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठे हुए कमीशन लेकर काम करने वालों से विवाद हो गया था। इसी तरह छोला मंदिर थाना पुलिस ने लीलाधर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय नवनीत सिंह पत्नी संजय सिंह की शिकायत पर आरोपी प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नवनीत सिंह का पान का ठेला लगाती है। जिसके पास आकर आरोपी लघुशंका कर रहा था। इसका विरोध करने पर उसने हमला किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: नर्सिग छात्रा की जान बचाने के पहले अस्पताल ने मांगी मोटी रकम
Don`t copy text!