MP Road Mishap: अलग—अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

Share

भोपाल में चार युवकों ने दम तोड़ा तो उधर धार में खड़े कंटेनर से टकराकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुए सड़क हादसों (MP Road Mishap) में 7 लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें चार मौतें भोपाल शहर में हुई। इधर, धार में एक खड़े कंटेनर में चार पहिया वाहन जा घुसा। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में पांच नंबर बस स्टाप के नजदीक एक स्पोटर्स बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक में 23 वर्षीय आशुतोष राज अतुलकर और मणिपुरम हाउसिंग सोसायटी निवासी 23 वर्षीय अंकुर सोनी सवार थे। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। इधर, मिसरोद इलाके में हुए दूसरे सड़क हादसे (MP Road Mishap) में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना बंगरसिया के नजदीक ग्राम छान पर हुई थी। इस हादसे में दानिश नगर निवासी संस्कार चौधरी की मौत हो गई। उसके साथ अन्य दोस्त सिद्धार्थ चौधरी, वैभव चौधरी और प्रद्धुम्न चौधरी थे। यह सभी कार में सवार थे। संस्कार भोपाल में अपने नाना—नानी के साथ रहता था। तीसरा सड़क हादसा भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में हुआ। यहां एक वैन और कार के बीच भिंड़त हुई थी। इसमें वैन सवार 9 वर्षीय जलज उमरे की मौत हो गई। वैन में पिता संजय और मां लीला भी सवार थे।

इधर, धार के मंगोद इलाके में हुए एक भीषण हादसे में तीन लोगों  (MP Road Mishap) की मौत हो गई। यहां कार एक खड़े कंटेनर में घुस गई थी। कार में सवार हितेश पिता दिनेश नायक, तख्त सिंह पिता खुशाल सिंह नायक और भगत सिंह अखाड़े पिता बिंदिया थे। यह तीनों इंदौर से वापस आ रहे थे। भगत सिंह ने कार वालों से लिफ्ट ली थी। भगत सिंह आरक्षक हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला घरेलू हिंसा की शिकार
Don`t copy text!