सतना में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत

Share

डंपर और बोलेरो में टक्कर, घर लौट रहा था परिवार

दुर्घटनग्रस्त बोलेरो

सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna Accident) जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। डंपर और बोलेरो की आमने सामने से टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हुए है। मरने वालों में 3 महिला, 3 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

रीवा का रहने वाला है परिवार

सड़क हादसा नागौद थाना क्षेत्र में हुआ। पीड़ित विश्वकर्मा परिवार रीवा का रहने वाला है। परिवार एक शोक सभा में शामिल होने पन्ना गया था। वहा से लौटते वक़्त नागौद इलाके के रेरुआ मोड पर बोलेरो का डंपर से आमना सामना हो गया। रफ़्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बोलेरो की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा था।

सीएम शिवराज ने जताया दुख

सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रोक—टोक करने वाले पिता को उतारा दिया मौत के घाट
Don`t copy text!