Nepali Community News: भोपाल में मध्य—उत्तर क्षेत्रीय समिति का छठवां सम्मेलन शुरू

Share

Nepali Community News: दो दिवसीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र के पहले दिन केंद्रीय सदस्य ने कहा नेपाल में सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही, जिसके लिए विश्व स्तर पर पुष्प कमल दहल प्रचंड सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति

Nepali Community News
मध्य उत्तर क्षेत्रीय समिति का भोपाल मे शुरू दो दिवसीय सम्मेलन।

भोपाल। भारत की आजादी का बीज दक्षिण अफ्रीका में उत्पन्न हुआ था। यदि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ट्रेन में वाक्या नहीं होता तो भारत आज स्वतंत्रता का 75 वां साल नहीं मना रहा होता। कुछ इसी तरह देश के बाहर रहकर भी अपने देश की भलाई के लिए काम किया जा सकता है। यह बात एक सवाल के जवाब में दिल्ली से भोपाल आए केंद्रीय सदस्य धनवीर पुन  ने व्यक्त किए। वे भोपाल के गढ़वाली समाज  (Nepali Community News) में आयोजित दो दिवसीय मध्य—उत्तर क्षेत्रीय समिति के छठवें सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। यहां टीटी नगर स्थित चौहत्तर बंगले के नजदीक गढ़वाली समाज मंदिर (Gadwali Samaj Mandir) में यह आयोजन किया जा रहा है। बैठक में प्रवास में रहने वाले नेपाली नागरिकों की समस्या और उसके निवारण को लेकर मंथन और चिंतन के लिए बनने वाली नई कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक को लेकर एजेंडा और नेपाल से आए अतिथि समेत अन्य विषय को लेकर द क्राइम इंफो ने कई बिंदुओं पर चर्चा की।

हमें भारत से शिकायत नहीं बस नेपाल में सरकार को जगाना मकसद

मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज (Mul Pravah Akhil Bharat Nepali Ekta Samaj) का यह छठवां सम्मेलन है। इस संस्था की स्थापना 7 नवंबर, 1979 को हुई थी। भोपाल में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन एमपी और यूपी से आए पदाधिकारी शामिल हुए। यह मध्य—उत्तर क्षेत्रीय समिति हैं जो कि मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज से संबंद्ध है। पूर्वी भाारत का सम्मेलन रविवार से भुवनेश्वर में शुरू होगा। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ठाकुर खनाल (Thakur Khanal) है। हालांकि उनकी जगह पर महासचिव कुल बहादुर थापा (Kul Bahadur Thapa) आए थे। वहीं यूपी से भीम बहादुर थापा (Bheem Bahadur Thapa) और उनकी पत्नी मीना थापा (Meena Thapa) मौजूद थी। कार्यक्रम में नेपाल से भाग लेने जनकराज शर्मा (Janakraj Sharma) भोपाल आए हैं।  वे राष्ट्रीय जनमोर्चा नेपाल (Rashtriya Janmorcha Nepal) के उपाध्यक्ष हैं। इस पार्टी को नेपाल में चित्र बहादुर केसी (Chitra Bahadur KC) की अध्यक्षयता में अभी चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए धनवीर पुन (Dhanveer Pun) ने बताया कि हमारे संगठन को भारत से कोई शिकायत नहीं हैं। हम नेपाल सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करने के लिए विश्व में सक्रिय होकर भूमिका निभा रहे हैंं।

आज क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों का सार्वजनिक होगा नाम

धनवीर पुन ने बताया कि भारत की आजादी का बीज दक्षिण भारत में उत्पन्न हुआ था। अंग्रेजों ने कभी सोचा था कि जिस व्यक्ति को वह ट्रेन से धकेल रहे हैं वह भारत में बसाए जा रहे हुकुमत को देश से बाहर धकेल देगा। कुछ इसी तरह से मूल प्रवाह अभा नेपाल समाज मंथन और चिंतन करता है। हमें भारत (Bharat) से कोई शिकवा शिकायत नहीं हैं। हमारा संगठन नेपाली नागरिकों की दुर्घटना, नौकरियों के दौरान वेतन—भत्ते, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विषयों को लेकर समाधान करता आया है। संगठन दुर्व्यसन से नेपाली नागरिकों (Nepali Community News) को दूर रखने का भी काम करता है। इसके अलावा नेपाली समाज (Nepali Samaj) के लोगों को संगठित होकर रहने के लिए जागरूक करता है। संगठन की तरफ से नेपाल (Nepal) में होने वाले निर्वाचन में नागरिकों को मतदान का अधिकार दूसरे देशों से भी करने मिले इसको लेकर आंदोलन छेड़ा गया है। इस विषय पर नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को कई बार इस बात की व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं। लेकिन, नेपाल में सरकारें अपने राजनीतिक फायदे के लिए उसको लागू नहीं कर रही है। जबकि नेपाली नागरिक अपनी गरीबी के चलते दूसरे देशों में रोजगार की तलाश में निकलता है। वह अपने परिवार के साथ देश के आर्थिक ढ़ांचे को संभाले है। इसके बावजूद हमारी मांग को सुना नहीं जा रहा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अलग—अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!