Bhopal Crime: 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा हनुमानगंज, छोला मंदिर और बैरसिया (Bhopal Death Case) थाना क्षेत्र के है। किसी भी मामलों में पुलिस को मौत की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। चारों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।

यह भी पढ़ें: खंडहर मेंं मिली युवत की लाश, पुलिस छुपा रही गहरा राज

शाहपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राईम इंंफो डॉट कॉम को बताया कि नीरज बाहूलकर पिता विवेक बाहूलकर उम्र 24 साल की दुघर्टना मेें मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक हनुमान मंदिर के पास रहता था। घटना वाली रात करीब 9.30 बजे वह घर से निकला था। परिजनों ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया था। लेकिन वह नहीं आया। कुछ देर बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया था। रात भर परिजन उसे आसपास के इलाकों में खोजते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे रेल्वे ट्रेक पर लाश मिली। मौके पर पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि इटारसी से भोपाल आने वाली ट्रेक पल्लवी नगर के पास बुरी हालत में शव पड़ा मिला था। वही उसके पास के एक मोबाइल फोन मिला था जो चार्ज नहीं होने के कारण बंद हो गया था। पुलिस ने फोन चार्ज कर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: पंचायत सचिव समेत तीन आरोपी रिश्वत लेते गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें: खंडहर की रखवाली करती है पुलिस कई राज दबा कर बेठी

इधर, बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल पाल पिता शोभा राम पाल उम्र 30 साल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि मृतक पीलूखेडी कुरावर का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदी था। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। रंगपंचमी पर उसके दोस्त अर्जुन के साथ करीला मेला देखने अशोक नगर गया था। दूसरे दिन सुबह उसके दोस्त का परिजनों के पास फोन आया कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। इसलिए वह उसे वापस लेकर आ रहा है। तभी करन पुरा के पास उसकी मौत हो गई। मौके की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनोंं को सौंप दिया है।

उधर छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि मृतक अम्बुज जैन पिता एम सी जैन उम्र 33 साल की उचाई से गिरने के कारण मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक सागर लेण्ड मार्क अयोध्या बायपास के पास रहता था। घटना वाले दिन अचानक वह घर की बालकनी से गिर गया था। परिजनों ने उपचार के लिए उसे पीपुल्स अस्पताल भानपुर में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही हनुमागंज पुलिस ने बताया कि किरण लॉज के सामने एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक भिखारी था। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि वह तीन चार दिनों से बीमार था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: 75 साल की बुजुर्ग महिला जिसकी रोशनी थी कमजोर जलकर राख

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Don`t copy text!