Minor Crime : मॉल घूमने की चाहत में नानी के एक लाख रुपए चुराकर घर से भागे 4 बच्चे

Share

ग्वालियर स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा, अधिकारियों ने पूरी की ख्वाहिश

जीआरपी थाने में खड़े चारों बच्चे

गुना। (Minor Crime)  रविवार रात गुना की राधा कॉलोनी में अचानक हंगामा मच गया। रातों-रात एक ही परिवार के चार बच्चे घर से गायब हो गए। पूरा परिवार और मोहल्ला उनकी तलाश में जुट गया। जिसे जो साधन मिला वो उसे लेकर बच्चों की तलाश में निकल पड़ा। आखिरकार देर रात पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

एक साथ चार बच्चों के गायब होने की सूचना से पुलिस भी सकते में पड़ गई। तत्काल वायरलेस सेट्स पर तमाम थानों को सूचित किया गया। सोमवार सुबह बच्चों को ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया। बच्चे ट्रेन से गुना से ग्वालियर पहुंचे थे। शक के चलते जीआरपी के जवानों ने उसने पूछताछ की तो सच सामने आ गया।

पुलिस के जवान उन्हें थाने ले गए। जहां अधिकारियों को बच्चों ने बताया कि वो मॉल घूमने के लिए ग्वालियर पहुंचे हैं। उन्होंने घर से नानी के एक लाख रुपए चुराए थे। पुलिस ने बच्चों से 98 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।

बच्चों ने बताया कि शनिवार रात घर वालों के सोने के बाद वो चुपचाप घर से निकल आए थे। बाहर से गेट की कुंडी लगाकर उन्होंने ऑटो पकड़ा और रेलवे स्टेशन के लिए निकल पड़े। स्टेशन पहुंचते ही उन्हें ट्रेन भी मिल गई और उसी से वो ग्वालियर पहुंचे थे। जहां पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने कभी मॉल नहीं देखा था। इसलिए वो मॉल देखने ग्वालियर पहुंचे थे।

घर से भागने वाले चारों बच्चों में क्रेशर संचालक हरि सिंह जाट की दो लड़कियां जिनकी उम्र 13 व 14 साल है और राजेन्द्र ​जाट के दो लड़के जिनकी उम्र 9 व 10 साल है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: एफआईआर कराने से नाराज रिश्तेदार ने पीटा

वहीं बच्चों ने यह भी बताया कि वे लोग ऑनलाइन गेम पप्ची भी खेलते थे जिसमें उन्हें 500 किलोमीटर रन करने का टारगेट मिला था। यही सोचकर की टारगेट भी पूरा हो जाएगा और मॉल भी घूमना हो जाएगा, वे घर से निकल गए थे। बच्चों की मॉल घूमने की इच्छा जीआरपी के अधिकारियों ने पूरी कर दी। जिसके बाद उन्हें समझाइश देकर घर भेज दिया।

Don`t copy text!