निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरी, 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Share

Shajapur News : 18 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बरामद हुए शव

Shajapur News
घटना स्थल, फोटो एएनआई

शाजापुर। (Shajapur) मध्यप्रदेश के शाजापुर में दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं का निर्माण कर रहे 4 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। 40 फीट गहरे कुएं में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई। मजदूरों की तलाश में करीब 18 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब जाकर जिला प्रशासन और पुलिस ने शव बरामद किए। घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की बताई जा रही है। शाजापुर के बिजनाखेड़ी गांव में 4 मजदूर कुएं के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। कलेक्टर डीके जैन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मजदूर कुएं में उतरकर मलबा साफ कर रहे थे। इसी दौरान कुएं की ही दीवार उन पर गिर गई। (Shajapur News)

कुआं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। मशीनों की मदद से कुएं का मलबा हटाने में 12 घंटे लग गई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मजदूरों के शव बरामद किए गए।

पुलिस ने कुएं के मालिक कालू सिंह सौंधिया और उसके भाई नारायण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोमन बडोदिया पुलिस थाने के प्रभारी यूएस अल्वा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान कनकू बाई (30), लीला बाई (35), भूरी बाई (24) और पृथ्वी सिंह (26) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराके परिजन को सौंप दिए है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला ने फांसी लगाई 
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!