Shajapur News : 18 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बरामद हुए शव
शाजापुर। (Shajapur) मध्यप्रदेश के शाजापुर में दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं का निर्माण कर रहे 4 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। 40 फीट गहरे कुएं में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई। मजदूरों की तलाश में करीब 18 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब जाकर जिला प्रशासन और पुलिस ने शव बरामद किए। घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की बताई जा रही है। शाजापुर के बिजनाखेड़ी गांव में 4 मजदूर कुएं के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। कलेक्टर डीके जैन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मजदूर कुएं में उतरकर मलबा साफ कर रहे थे। इसी दौरान कुएं की ही दीवार उन पर गिर गई। (Shajapur News)
कुआं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। मशीनों की मदद से कुएं का मलबा हटाने में 12 घंटे लग गई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मजदूरों के शव बरामद किए गए।
पुलिस ने कुएं के मालिक कालू सिंह सौंधिया और उसके भाई नारायण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोमन बडोदिया पुलिस थाने के प्रभारी यूएस अल्वा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान कनकू बाई (30), लीला बाई (35), भूरी बाई (24) और पृथ्वी सिंह (26) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराके परिजन को सौंप दिए है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो