MP IPS Transfer: शिवराज सरकार ने डेढ़ साल बाद 35 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों की जिम्मेदारियां बदली
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को लगभग डेढ़ साल बीत गया है। सरकार संभालते ही पुलिस विभाग की प्रशासनिक सर्जरी उस वक्त की गई थी। जिसके बाद शनिवार रात 35 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश (MP IPS Transfer) जारी कर दिए। इसमें पांच जोन के आईजी तो 11 जिलों के एसपी शामिल है। इसके अलावा दो—दो पुलिस अधिकारी रेल और ट्रेनिंग स्कूल के भी बदले। वहीं तीन बटालियनों के कमांडेंट को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि इस सूची को लेकर एक सप्ताह से पुलिस मुख्यालय के प्रशासनिक गलियारे में चर्चा जोरों से चल रही थी।
खेल संचालक हटाए गए
तबादला सूची में चौका देने वाला नाम भारतीय पुलिस सेवा में 1987 बैच केे अधिकारी पवन कुमार जैन (IPS Pavan Jain) का है। वे खेल विभाग में संचालक थे। उन्हें हटाकर अब होमगार्ड विभाग में डीजी बना दिया गया है। इसी तरह 1992 बैच के आईपीएस डीसी सागर (IPS DC Sagar) को शहडोल जोन में भेजा गया है। इससे पहले डीसी सागर पीटीआरआई में तैनात थे। इसी बैच के आईपीएस जी.जनार्दन (IPS G.Genardan) को पीटीआरआई भेजा गया है। इससे पहले शहडोल जोन में वे एडीजी थे। सूची में दूसरा चौका देने वाला नाम 1993 बैच के आईपीएस रवि कुमार गुप्ता (IPS Ravi Kumar Gupta) का है। वे अटैचमेंट में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में एडीजी थे। उन्हें खेल संचालक बनाया गया है।
योगेश की जगह योगेश
भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के अधिकारी और जेल विभाग में एडीजी रहे आशुतोष राय (IPS Ashutosh Rai) को बालाघाट जोन में एडीजी बनाया गया है। राज्य सरकार ने उज्जैन जोन के एडीजी योगेश देशमुख (IPS Yogesh Deshmukh) को राज्य सायबर सेल में एडीजी बनाया है। भारतीय पुलिस सेवा में 1995 बैच के अफसर देशमुख भोपाल में आईजी भी रहे हैं। बालाघाट जोन के एडीजी 1995 बैच के आईपीएस केपी व्यंकटेश्वर राव (IPSS KP Vyankateshwar Rao) को रीवा जोन का एडीजी बनाया है। इसी तरह भोपाल में एसपी, डीआईजी फिर आईजी रहे 1996 बैच के आईपीएस योगेश चौधरी (IPS Yogesh Choudhry) को सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राज्य सायबर सेल से हटाकर एडीजी इंजेटलीजेंस—2 में भेजा है।
फील्ड में मिला मौका
भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के आईपीएस उमेश जोगा (IPS Umesh Joga) को रीवा जोन से जबलपुर जोन का काम सौंपा गया है। वहीं 1997 बैच की महिला आईपीएस दीपिका सूरी (IPS Deepika Suri) को होशंगाबाद जोन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। तेजतर्रार दीपिका सूरी इससे पहले आपदा—प्रबंधवन और होमगार्ड में आईजी थीं। इसी तरह पीएचक्यू इंटेलीजेंस में आईजी संतोष कुमार सिंह (IG Santosh Kumar Singh) को भी उज्जैन जिला सौंपा गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2000 बैच के आईपीएस संतोष कुमार सिंह को मैदान में कुछ कर दिखाने का अवसर सरकार ने दिया है। इसी तरह होशंगाबाद जोन के आईजी जितेंद्र सिंह कुशवाहा (IPS Jitendra Singh Kushwaha) को हटा दिया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2001 बैच के अफसर कुशवाहा को महिला अपराध शाखा में भेजा गया।
बड़े दिनों बाद मौका मिला
जबलपुर जोन के आईजी और 2002 बैच के आईपीएस बीएस चौहान (IPS BS Chauhan) को पीएचक्यू में सीआईडी ब्रांच में आईजी बनाया गया है। जबकि सीआईडी में आईजी 2003 बैच के आईपीएस अशोक गोयल (IPS Ashok Goyal) को पुलिस सुधार भेजा गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के नवनीत भसीन (IPS Navneet Bhasin) को रीवा जिले का एसपी बनाया गया है। इससे पहले भसीन खंडवा, ग्वालियर जिले की भी कमान संभाल चुके हैं। इसी बैच के सुनील कुमार पांडे (IPS Sunil Kumar Pandey) को मंदसौर जिले का एसपी बनाया है। रायसेन जिले में एसपी मोनिका शुक्ला (IPS Monika Shukla) को विदिशा भेजा गया है। मोनिका शुक्ला 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इसी तरह 2009 बैच केे आईपीएस सुनील कुमार जैन (IPS Sunil Kumar Jain) को कटनी जिले का एसपी बनाया गया है।
इन पर जताया भरोसा
भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच के आईपीएस संतोष सिंह गौर (IPS Santosh Singh Gour) को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उनके पास होशंगाबाद जिले की कमान थी। इसी बैच के टीके विद्यार्थी (IPS TK Vidhayarthi) को निवाड़ी जिले का एसपी बनाया है। इससे पहले विद्यार्थी धार स्थित 34वी वाहिनी में कमांडेंट थे। बड़वानी एसपी और 2010 बैच के आईपीएस निमिष अग्रवाल (IPS Nimish Agrawal) को इंदौर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेजा गया। इसी बैच के आईपीएस मनोज कुमार सिंह (IPS Manoj Kumar Singh) को अलीराजपुर जिले का एसपी बनाया गया है। रीवा एसपी रहे 2010 बैच के आईपीएस राकेश कुमार सिंह (IPS Rakesh Kumar Singh) को ग्वालियर में 13वीं वाहिनी का कमांडेंट बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के आईपीएस मयंक अवस्थी (IPS Mayank Avasthi) को कटनी की बजाय अब सीहोर जिले की जिम्मेदारी (MP IPS Transfer) सौंपी गई है।
जाने इनके साथ क्या हुआ
भारतीय पुलिस सेवा में 2013 बैच के अफसर विनायक वर्मा (IPS Vinayak Verma) को विदिशा से एसपी जबलपुर रेल बनाया गया है। इसी तरह 2014 बैच के आईपीएस दीपक कुमार शुक्ला (IPS Deepak Kumar Shukla) को बड़वानी जिले का एसपी बनाया गया है। इससे पहले शुक्ला ग्वालियर स्थित तेरहवीं वाहिनी में कमांडेंट थे। राज्य सायबर सेल में एसपी गुरुकरण सिंह (IPS Gurukaran Singh) को होशंगाबाद जिले में भेजा गया है। सिंह भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इसी तरह उमरिया जिले के एसपी विकास कुमार सहवाल (IPS Vikas Kumar Sehwal) को रायसेन जिले में एसपी बनाया गया है। सहवाल भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के अफसर है। इसी बैच की महिला आईपीएस निवेदिता गुप्ता (IPS Nivedita Gupta) को इंदौर रेल में एसपी बनाया गया है। इससे पहले वे 14वीं वाहिनी ग्वालियर में कमांडेंट थीं।
लंबे बैच की लंबी कहानी
इसी तरह राज्य पुलिस सेवा में 1995 बैच के आधा दर्जन अफसर जो अब भारतीय पुलिस सेवा में उनके भी तबादले हुए हैं। यह बैच काफी लंबा होने के कारण चर्चा में रहता है। इसी बैच से आने वाले शशीन्द्र चौहान (IPS Shashindra Chouhan) को सीहोर जिले की कप्तानी से हटाकर (MP IPS Transfer) सागर पीटीएस भेजा गया है। इंदौर रेल एसपी किरणलता केरकेट्टा (IPS Kiranlata Kerketta) को पीएचक्यू बुलाया गया है। वहीं निवाड़ी एसपी आलोक कुमार (IPS Alok Kumar) को ग्वालियर 14वीं वाहिनी में कमांडेंट बनाया गया है। मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी (IPS Sidharth Choudhry) को रतलाम में 24वीं वाहिनी का कमांडेंट बनाया गया है। प्रमोद कुमार सिन्हा (IPS Pramod Kumar Sinha) को उमरिया जिले में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय भागवानी (IPS Vijay Bhagvani) को अलीराजपुर एसपी से हटाकर पीएचक्यू बुलाया गया है।
यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।