सिंगरौली में दो मालगाड़ी आमने-सामने से टकराई, 3 की मौत

Share

एनटीपीसी की दो कोयला मालगाड़ी में हुई टक्कर, बुरी तरह फंसे 3 लोको पायलट

दो मालगाड़ी आमने-सामने से टकराई

सिंगरौली। Singrauli Train Accident मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोयला ढ़ोने वाली दो मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गई। एनटीपीसी की एक मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी खाली थी। दोनों मालगाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही डिब्बे पटरी से उतर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मालगाड़ी के 3 लोको पायलट बुरी तरह फंस गए है। न्यूज एजेंसी एएऩआई के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, एक शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया। सीआईएसएफ के जवान फंसे हुए लोको पायलट्स को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे है।

बताया जा रहा है कि दोनों ही मालगाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी। आमने-सामने से टकराते ही उनके डिब्बे आस-पास बिखर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि भरी हुई मालगाड़ी का एक डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिर गया। जिसकी वजह से तीन लोको पायलट्स फंस गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के कई घंटे बाद भी फंसे हुए लोको पायलट्स को निकाला नहीं जा सका। एनटीपीसी की भारी क्रेन डिब्बो को हटाने में लगी हुई है। इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। मामले में एनटीपीसी की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही रेल ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया।

यह भी पढ़ें:    Bhopal News: रेलवे यूनियन कार्यालय में तोड़फोड़ 

वहीं इस मामले में भारतीय रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह भारतीय रेलवे प्रणाली में गड़बड़ी की वजह से दुर्घटना नहीं हुई है। दुर्घटना एनटीपीसी, रिहंद द्वारा पूरी तरह से स्वामित्व और संचालित मैरी गो राउंड (एमजीआर) प्रणाली में हुई है। एनटीपीसी के अनुरोध के अनुसार, भारतीय रेलवे सभी सहायता प्रदान कर रहा है।

Don`t copy text!