रिपब्लिकन डे की सुरक्षा बंदोबस्त के बीच भोपाल में लूट की तीन वारदाते, सीसीटीवी फुटेज किए पुलिस ने जारी
भोपाल। देश में रिपब्लिकन डे (Indian Republican Day) की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी आयोजन के चलते सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने का दावा किया जा रहा है। इसके बावजूद एक नहीं तीन—तीन लूट (Bhopal Loot) की वारदातों ने इन इंतजामों की कलई खोलने के लिए काफी है। बात हो रही है मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) की। लुटेरे दो मोबाइल (Bhopal Mobile Snatch) और नकदी छीनकर (Bhopal Robbery Case) भागे हैं। इसमें दो घटनाओं में लुटेरों ने मारपीट भी की है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले है लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार लूट की यह तीन वारदातों को अब पुलिस अफसरों ने गंभीरता से ले लिया है। वे बदमाशों का पता लगाने के लिए शहर के सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस को लुटेरों ने चुनौती दी हो। इससे पहले लुटेरों ने अयोध्या नगर, एमपी नगर, गोविंदपुरा, हबीबगंज थाना क्षेत्र में भी वारदात की थी। यह सारी वारदातें इसी महीने अंजाम दी गई है। लूट की पहली वारदात पिपलानी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम साढ़े छह बजे अंजाम दी गई थी। यहां बाइक सवार चार लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पिपलानी पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि कैलाश लोधी (Kailash Lodhi) पिता गोविंद लोधी उम्र 22 साल को बाइक सवार लड़कों ने लूट लिया। कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह राजीव नगर में परिजनों के साथ रहता है। वह ईएमआई कलेक्श्न कम्पनी में एजेंट का काम करता है। उसे दिनभर में दो पहिया वाहनों की किस्त ग्राहकों से जमा करके दूसरे दिन एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में जमा कराना होता है। गुरूवार घटना वाले दिन भी रोज की तरह कलेक्श्न लेने के बाद शाम करीब 6:30 बजे के आस—पास वह केपीटल पेट्रोल पम्प के पास से घर की तरफ जा रहा था।
पिपलानी में विवेकानंद कॉलोनी के पास वह खड़े होकर लघुशंका कर रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश आ गए थे। देखते ही देखते उन्होंने बैसबॉल के डंडे से उस पर वार कर दिया। जिससे वह सड़क किनारे बेसुध होकर गिर गया था। इस दौरान आरोपियों ने जेब में रखे 24 हजार रूपए निकालकर मौके से फरार हो गए। आस—पास लोगों से मदद मांगी थी। जिसके बाद वह पिपलानी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। पिपलानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूट की दूसरी वारदात हनुमानगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई। यहां बाइक सवार दो लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। यहां पीड़ित और लुटेरों के बीच संघर्ष भी हुआ था। लुटेरे मोबाइल छीन रहे थे। पुलिस ने बताया कि ग्वालियर निवासी अजय शर्मा (Ajay Sharma) भोपाल आए हुए हैं। उनके छोटे भाई की शादी है। इस शादी में रिश्तेदारों को निमंत्रण देने वे कार्ड बांट रहे थे।
थाना क्षेत्र में मंडी के नजदीक यह वारदात हुई थी। उस वक्त वे जमजम होटल से निकलकर पैदल जा रहे थे। घटना रात लगभग साढ़े दस बजे अंजाम दी गई। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी तरह तीसरी वारदात शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई। पुलिस ने बताया कि इस्लामी गेट निवासी 36 वर्षीय नवेद खान (Naved Khan) के साथ मोटर साईकल सवार बदमाश मोबाईल छीनकर फरार हो गया। नवेद ने बताया कि उसकी जवाहर चौक में चश्मों की दुकान है। शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे वह खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। उसी दौरान उसके मोबाईल पर किसी का फोन आया था। बात करते—करते वह सिंधी कॉलोनी के पास गली में पहुंचा ही था कि पीछे से एक स्पोर्टस बाइक से एक लड़का आया और उसका फोन छीनकर फरार हो गया। लुटेरे ने ब्राउन कलर की जैकेट पहन रखी थी। साथ ही मुंह पर मफलर बांध रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।