Video : ट्रक की टक्कर से फूटा बाइक का पेट्रोल टैंक, 2 युवक जिंदा जले

Share

हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

घटनास्थल

मंडला। Mandla Accident मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद बाइक में आग लग गई और दो युवक जिंदा जल गए। एक अन्य युवक घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृत मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने कुछ दूरी तक बाइक को घसीटा, इस दौरान बाइक का पेट्रोल टैंक फूट गया और उसमें आग लग गई। हादसा मंडला जिले के सवाई माधोपुर हाईवे (Madhopur Highway) पर अंजानिया पुलिस चौकी (Anjania Police Post) इलाके में मंगलवार देर रात हुआ। पुलिस चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे ने बताया कि मरने वाले युवकों की उम्र 25-30 वर्ष थी। सभी कान्हा नेशनल पार्क में काम करते थे। स्थानीय पत्रकार के मुताबिक दो युवक वन रक्षक के तौर पर पदस्थ थे। मृतकों की पहचान प्रदीप मेश्राम, बलराम भारतीय और संतोष के तौर पर हुई है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें वीडियो

YouTube Video

यह भी पढ़ेंः आठवीं की छात्रा से तीन युवकों ने किया था गैंगरेप, कर रहे थे ब्लैकमेल

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: लिव इन रिलेशन में युवती के साथ करता रहा ज्यादती
Don`t copy text!