Rajgarh Accident : तेज रफ्तार बस ने मारी बाइक को टक्कर, तीन की मौत एक घायल

Share

जयपुर-जबलपुर हाईवे पर देर रात हुआ हादसा

Haryana Road Accident
सांकेतिक तस्वीर

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh ) में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राजगढ़ जिले के ब्यावरा (Biaora) में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जयपुर-जबलपुर हाईवे (Jaipur-Jabalpur High way)  पर शनिवार रात को पीपलीवे गांव के पास हुई। इंस्पेक्टर आदित्य सोनी ने बताया कि तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार बद्री लाल (25), कमल (22) और गोवर्धन (27) की मौत हो गई। एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को जब्त कर लिया गया है, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat Accident) में भी मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्त सुदीप (Sudip) और हरवीर (Harvir) अपनी बाइक से दिल्ली से बागपत लौट रहे थे। रात के वक्त वो हादसे का शिकार हो गए। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dog Bite Case: पांच साल की बच्ची के जांघ और पसली कुत्ते ने नोंची
Don`t copy text!