बस में सवार थे करीब 100 यात्री, 34 की हालत गंभीर
झाबुआ। (Jhabua) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बड़ा हादसा (Jhabua Bus Accident) हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए है। इनमें से 34 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची। राहतकार्य शुरु किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा जिले के कालीदेवी थाना इलाके में हुआ। पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बस उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गुजरात जा रही थी। लग्जरी बस में करीब 100 यात्री सवार थे। बीती रात कालीदेवी कस्बे से पांच किलोमीटर दूर माछलिया घाट में खाखरा की पुल के समीप अऩियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म के बाद कॉलेज छात्रा को पांचवे माले से फेंका
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।