Jabalpur Accident : खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, 3 की मौत 11 घायल

Share

चपेट में आया ट्रक के पास खड़ा युवक

Rajsthan Road Mishap
सांकेतिक फोटो

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा (Jabalpur Mishap) हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बस जा घुसी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगेला गांव के पास रात 3 बजे की बताई जा रही है। निजी बस उत्तर प्रदेश के बांदा से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। उसी दौरान मंगेला गांव (Mangela Gaon) के पास वो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा बरगी पुलिस थाने (Bargi Police Station) से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस थाना प्रभारी आरडी द्विवेदी (TI RD Dwiwedi) ने बताया कि हादसे में बस में सवार मानसी तिवारी (Mansi Tiwari) (18) और एक शख्स की मौत हो गई। वहीं मंगेला गांव के नारायण राजपूत (20) भी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि नारायण उस ट्रक के पास खड़ा था। हादसे में घायल 11 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मरने वालों के लिए संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश जारी किए है।

ट्रक में जा घुसी एसयूवी, तीन की मौत

वहीं राजस्थान के नागौर जिले में एक एसयूवी के ट्रक में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसा मंगलवार तड़के मूंडवा इलाके के पास हादसा हुआ। मूंडवा के थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया, ‘‘एसयूवी पीछे से ट्रक में जा घुसी। वाहन तेज रफ्तार में था। हादसे में एसयूवी में सवार अर्जुन राम, प्रताप सिंह और सुभाष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और दो को हल्की चोटें आईं।’’ उन्होंने बताया कि ये सभी दोस्त थे और नागौर शहर से पालड़ी जोधा गांव में घर लौट रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अल्कोहल एडिक्ट महिला ने फांसी लगाई 

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!