बालाघाट : एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा, मौत

Share

Snake Bite Death : नाना के साथ सो रहे थे दो नाती, तीनों की मौत

Snake Bite Death
सांकेतिक फोटो

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सांप के काटने (Snake Bite) से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बुजुर्ग और उसके दो नाती शामिल है। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात घर के सभी सदस्य सो गए थे। लेकिन सुबह 55 वर्षीय गन्नालाल, 16 वर्षीय राजेश और 8 वर्षीय राहुल उठे ही नहीं। घटना जिले के वारासिवनी (Waraseoni) बोट्टेझरी गांव की है। बताया जा रहा है कि राजेश और राहुल दिव्यांग थे।

जमीन पर सो रहे थे तीनों

गन्नालाल का परिवार एक झोपड़ीनुमा मकान में रहता है। उसकी बेटी लॉकडाउन के पहले ही अपने दो बेटों के साथ मायके आई थी। लॉकडाउन की वजह से वो मायके में ही रुक गई थी। 28 जून की रात गन्नालाल की बेटी और पत्नी खटिया पर सो गए थे। गन्नालाल और उसके दोनों नाती नीचे सोए थे।

हमेशा के लिए सो गए

गन्नालाल की पत्नी बायवंताबाई ने बताया कि रात करीब एक बजे गन्नालाल की नींद खुली थी। उसने कान में किसी कीड़े के काटने की बात कहीं थी। जिसके बाद उसे उल्टियां भी हुई। लेकिन वो वापस जाकर सो गया था। सुबह 5 बजे जब बायवंताबाई ने तीनों को उठाने की कोशिश की तो कोई नहीं जागा। वो दौड़कर पड़ोसियों को बुलाकर लाई।

पड़ोसी ने फोन कर डॉक्टर को बुलाया। जांच के बाद डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस गन्नालाल के घर पहुंची और मौके का मुआयना किया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए है। तीनों का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। वहीं सांप के काटने से एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में मातम है और ग्रामीण दहशत में है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्टोन क्रेशर में हुए हादसे से मौत मामले में प्रकरण दर्ज 

यह भी पढ़ेंः बंदर के साथ हैवानियत, फांसी पर लटकाया, मरने के बाद कुत्तों के सामने फेंक दिया, देखें वीडियो

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!