Bhopal Crime News: बदमाश की मदद करते थे कबाड़ी, उन्हें भी किया गया गिरफ्तार
भोपाल। हाल ही में कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूटपाट के मामले में गिरफ्तार बदमाश ने दो दर्जन से अधिक वाहन चोरियां कबूल ली है। यह खुलासा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हनुमानगंज थाना पुलिस ने किया है। आरोपी ने वारदात में तीन कबाड़ियों की मदद से वाहनों को ठिकाने लगाना कबूला है। जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह दूसरे कई प्रांतों में भी सक्रिय था। जिसके संबंध में पुलिस की टीम जानकारी साझा कर रही है।
ऐसे पकड़ आया था बदमाश
हनुमानगंज पुलिस ने 22 दिसंबर को लूट के प्रयास के मामले में आरोपी उवेश उर्फ उमर अली (Uvesh@Umar Ali) पिता स्व. मोह. अजीज सौतेला पिता- शमीम अली उम्र- 23 साल निवासी- आरिफ नगर गौतम नगर, अनस खान (Anas Khan) पिता अख्तर खान उम्र- 19 साल निवासी- शारदा मंदिर नारियल खेडा गौतम नगर, इरफान उर्फ छोटू (Irfan@Chhotu) पिता एहमान हुसैन उम्र- 35 साल निवासी- शारदा मां मंदिर के सामने नारियल खेडा गौतम नगर और सलमान (Salman Khan) पिता कल्लू खाँ उम्र- 25 साल निवासी शारदा मंदिर के पास नारियल खेडा गौतम नगर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने इन्दौर और विदिशा में वाहन चोरी की 26 वारदात कबूल ली।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का यह एसीपी जिसने वर्दी की धौंस दिखाकर कितने परिवारों को ठग लिया
ऐसे पकड़ में आए कबाड़ी
आरोपी वाहन चोरी करने के बाद कबाड़ियों की मदद से उसको ठिकाने लगाते थे। इस सूचना के बाद पुलिस की दूसरी टीम ने कबाड़ा कारोबारी परवेज पिता युसफ हसन उम्र- 37 साल निवासी- शारदा नगर नारियल खेडा, मेहमूद पिता मशरूर उम्र- 32 साल निवासी- गौतम नगर और सोहेल खान पिता अय्यूब खान उम्र- 28 साल निवासी- शारदा नगर नारियल खेडा को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अशोका गार्डन, कोतवाली, टीटी नगर, निशातपुरा, पिपलानी समेत कई अन्य थानों से वाहन चोरी करना कबूल लिया है। आरोपी सलमान और उवेश उर्फ उमर अली के खिलाफ पहले से चोरी के मुकदमे दर्ज है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।