Chhindwara Crime : 22 पिस्टल—रिवॉल्वर और 160 जिंदा कारतूस बरामद

Share
Chhindwara Crime
पुलिस हिरासत में मौजूद इमरान, शेख मुश्ताक, जुबेर कुरैशी उर्फ बादशाह, धरमसिंह उर्फ राज, और अंबिका दुबे जिनसे पिस्टल, कट्टे के अलावा रिवॉल्वर जब्त की गई हैं

पांच हथियार तस्करों को पुलिस ने दबोचा, एमपी और यूपी के कई जिलों में करते थे सप्लाई

छिंदवाड़ा। अवैध हथियारों के पांच सौंदागरों (Illegal Arms Dealers) को दबोचा गया है। बदमाशों के कब्जे से 22 पिस्टल—रिवॉल्वर के अलावा 160 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिलों में हथियार सप्लाई करने का काम करते थे। बदमाशों के खिलाफ (Chhindwara Crime) कार्रवाई छिंदवाड़ा पुलिस ने की है।

यह जानकारी देते हुए एसपी छिंदवाड़ा मनोज राय ने बताया कि इस गिरोह में शामिल इमरान नाम का व्यक्ति प्रमुख हैं। कार्रवाई में छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली और कुंडीपुरा थाने की टीम ने ज्वाइंट में बदमाशों की धरपकड़ (Joint Operation) के लिए दबिश दी थी। आरोपियों के कब्जे से बरामद हथियारों में 14 पिस्‍टल, 6 कट्टे और 2 रिवाल्‍वर है। इसके अलावा 160 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार इमरान आलम छिंदवाड़ा के चांदामेटा इलाके में रहता हैं। उसके कब्जे से हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी यह हथियार से 10 से 25 हजार रुपए में बेच (Illegal Arms Dealers) देते थे। आरोपी व्हाट्सएप्प पर हथियारों के प्रकार की नुमाईश करते थे। सौदा पटने पर उसे ​बनाने फिर डिलीवर करने का काम किया जाता था।

अवैध लायसेंस भी मिले
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हथियारों (Illegal Arms Dealers) के अलावा कई अन्य जानकारियां मिली है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। इसके लिए मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। पूछताछ में इमरान ने खुलासा किया है कि वह हथियार बुरहानपुर, खरगौन एवं मैनपुरी उत्‍तरप्रदेश से अवैध हथियार लाकर छिंदवाड़ा में बेचता था। इमरान से नकली शस्‍त्र लायसेंस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने इमरान के अलावा शेख मुस्‍ताक निवासी सिवनी, जुबेर कुरैशी उर्फ बादशाह निवासी भैय्या जी दरगाह के सामने छिंदवाड़ा, धरमसिंह उर्फ राज निवासी चौरई छिंदवाड़ा और अंबिका दुबे निवासी कॉलेज रोड़ छिंदवाड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पु‍लिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल पुलिस कर्मचारियों को पुरस्‍कृत करने की घोषणा की हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
Don`t copy text!