Bhopal का छात्र Soumya Ranjan Behuria झरने में डूबा, Odisha में हुआ हादसा

Share

Sambalpur जिले के Debjharan कुंड में डूबे दो इंजीनियरिंग छात्र

विवि की बेवसाइट से प्राप्त फोटो

संबलपुर। ओडिशा (Odisha) के संबलपुर (Sambalpur) में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स हादसे का शिकार हो गए। झरने में नहाने गए छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ओडिशा के बुरला (Burla) में स्थित वीर सुरेंद्र साईं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय Veer Surendra Sai University of Technology (VSSUT) के 45 छात्रों का एक समूह पिकनिक मनाने के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल देवझरन (Debjharan) पहुंचे थे। देवझरन में नहाते वक्त छात्र अभिजीत सामल और सौम्य रंजन बेहुरिया (Soumya Ranjan Behuria) गहरे पानी में चले गए। साथी छात्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे। दोनों को कुंड से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छात्र अभिजीत सामल संबलपुर जिले के हीराकुंड का रहने वाला था और सौम्य रंजन बेहुरिया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों ही कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के स्टूडेंट थे। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हाथ खड़े कर लिए है। विवि  के जनसंपर्क अधिकारी प्रो पीसी स्वैन का कहना है कि शनिवार को छुट्टी नहीं थी। सभी छात्र विवि प्रबंधन को बिना बताए पिकनिक मनाने गए थे।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Drug Trafficking : मलकानगिरी के जंगलों से हो रहीं थी गांजे की सप्लाई, 34 तस्करों से 3300 किलो गांजा बरामद
Don`t copy text!