Bhopal News: ओडिशा से 18 किलो गांजा बुलाकर भोपाल में खपाने की थी तैयारी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के स्टेशन बजरिया थाने में एक युवक—युवती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 18 किलो गांजा जब्त हुआ है। यह गांजा आरोपियों ने ओडिशा से बुलाया था। पुलिस के अफसर अन्य आरोपियों के संबंध में पड़ताल कर रहे हैं।
दो लाख रुपए कीमत का गांजा
स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने 19 दिसंबर को 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है। इस मामले में किरण बाई पति स्वर्गीय नरेश अहिरवार उम्र 56 साल और योगेश बडोनिया पिता विष्णु बडोनिया उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने महिला के कब्जे से 11 किलोग्राम तो पुरुष के कब्जे से 7 किलोग्राम गांजा बरामद किया। किरण बाई (Kiran Bai) छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित कैंची छोला कीगली नंबर तीन में रहती है। वहीं योगेश बडोनिया (Yogesh Badoniya) शाहजहांनाबाद स्थित रविदासपुरा के गली नंबर दो में रहता है। दोनों आरोपी द्वारिका नगर पुलिया के नजदीक गांजा बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।