Bhopal Crime: 12वीं के छात्र को चाकू मारकर किया जख्मी

Share

नहीं थी रंजिश पर गलतफहमी का शिकार बना निर्दोष छात्र

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News) कक्षा 12वीं के एक छात्र को चाकू मारकर (Bhopal Crime) जख्मी कर दिया गया। मामला (Bhopal Hindi Samachar) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र का हैं। छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी किसी अन्य को मारने के इरादे से आए थे। लेकिन, उन्होंने गलतफहमी में हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोलार पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि शुभम उर्फ श्रीकांत (Shubham @ Shrikant) पर तीन लड़कों ने हमला कर दिया है। शुभम ने बताया कि वह अमरनाथ कॉलोनी में रहता है। साथ ही कक्षा 12वीं का छात्र है। घटना वाले दिन वह उसके दोस्त राकेश प्रजापति, अभिषेक, महेंद्र त्रिपाठी, हर्ष रजक के साथ बंजारी मुर्गी मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। उसी बीच वैभव गुरुंग (Vebhav Gurung), विपिन गौरंग (Vipin Gourang) और विनोद दाई (Vinod Dai) नाम के तीन लड़के वहां आ गए थे। आते ही उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया था।

यह भी पढ़े: सं​पत्ति के लिए आधा दर्जन लोगों ने किया हमला

जिसमें विनोद ने उसके दोनों पैरों में चाकू मारा है। विपिन ने उसके दोनों हाथों के उंगलियों में चाकू मारा है। साथ ही वैभव ने पीछे से हाथ मुक्कों से मारा है। उसके हाथ में चाकू देखते ही सारे दोस्त मौके से भाग गए थे। शुभम ने शोर मचाकर मदद मांगी थी। लोगों को आता देखकर सारे हमलावर मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने बताया तीनों आरोपियों ने वहां खड़ी स्वीफ्ट डिजायर और बुलेट में भी तोड़फोड़ की है। जिसके बाद शुभम ने तीनों के खिलाफ कोलार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal BJP News : मोर्चा और प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी की ताकत: सुमित पचौरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!