विद्यार्थियों को मास्क लगाकर देनी होगी परीक्षा
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board Bhopal) ने 12 वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल (12 th Class Time Table) जारी कर दिया है। 12 वीं के शेष पेपर 9 जून से 15 जून तक होंगे। कोरोना संकट (Coronavirus) की वजह से आयोजित की जा रही परीक्षाओं में विशेष एहतियात बरते जाएंगे। विद्यार्थियों को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थी के बीमार होने की सूचना पहले से ही देनी होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 के बीच पेपर होंगे।
एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल
दिनांक पहली पाली 9-12 दूसरी पाली 2-5
9 जून हायर मेथमेटिक्स भूगोल
10 जून बुक कीपींग & एकाउंटेंसी 1- क्रॉप प्रोडक्शन & हॉर्टिकल्चर 2- प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स
11 जून बायोलॉजी अर्थशास्त्र
12 जून व्यावसायिक अर्थशास्त्र एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफॉर्मिंग & फिसरीज
13 जून राजनीति शास्त्र 1- शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य 2- स्टिल लाइफ एंड डिजाइन 3- द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स
15 जून केमिस्ट्री 1- विज्ञान के तत्व 2- भारतीय कला का इतिहास 3- तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स
साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग से टाइम टेबल जारी किया है। उनकी परीक्षाएं केवल एक पाली में ही होंगी, दोपहर 2 से 5 के बीच।
बीमार छात्रों को लेकर विशेष निर्देश
कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थी के बीमार होने की सूचना उनके अभिभावकों को पहले से ही देनी होगी। परीक्षा केंद्र प्रभारी को सूचित करना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि बीमार विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे या नहीं ये परीक्षा केंद्र प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी तय करेंगे।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।