Exclusive Story: मजदूरों को ग्वालियर की बजाय हरियाणा ले जाकर बिचौलिए ने पैसा हड़पा

Share

Exclusive Story: पंद्रह मजदूरों में से चार वापस भागकर आए तब खुला राज, अभी भी 11 लोगों का परिवार थाने के चक्कर काट रहा, गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने वाली थाना पुलिस बोली हमें कोई संदिग्ध गतिविधियां ही नहीं मिली

Exclusive Story
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मजदूरों को ग्वालियर की बजाय हरियाणा ले जाकर बिचौलिया भाग गया। ऐसा करने से पहले सारे मजदूरों के हिस्से का मेहनताना भी ले गया। यह सनसनीखेज वारदात मध्यप्रदेश की राजधानी से सटे सीहोर जिले की है। जिन मजदूरों को ले जाया गया उनमें से 11 लोगों का परिवार सीहोर जिले के कोतवाली (Exclusive Story) थाने में पिछले तीन दिनों से चक्कर काट रहा है। वहीं पुलिस का दावा है कि मजदूरों के संबंध में पड़ताल कर ली गई है। जिसके यहां मजदूरी करने गएहैं उससे बात भी हो गई है। हमें कोई संदेहास्पद घटना नजर नहीं आ रही है।

यह बोले दो सगे भाई

सीहोर (Sehore) जिले के कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र स्थित स्वदेश नगर (Swadesh Nagar) में रहने वाला कमल प्रजापति (Kamal Prajapati) 01 अप्रैल से लापता है। वह अपने 14 अन्य साथियों के साथ ग्वालियर (Gwalior) मजदूरी करने गया था। लेकिन, उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा। उसके बेटे मुकेश प्रजापति (Mukesh Prajapati) और नरेंद्र प्रजापति (Narendra Prajapati) ने कोतवाली थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराना चाही। लेकिन, पुलिस ने इस बात से इंकार कर दिया। इसी बीच पीड़ित परिवार को पता चला कि वह अकेला नहीं गया है। उसके साथ चौदह अन्य लोग भी गए हैं। इनमें से चार लोग तीन दिन पहले गांव वापस लौट आए। उन्होंने मुकेश प्रजापति को बताया कि उसके पिता भी ग्वालियर गए थे। लेकिन, उन्हें हरियाणा (Haryana) ले जाया गया। जो व्यक्ति उन्हें ले गया था उसने मजदूरी के पैसे ले लिए। जिस कारण मजदूरों ने काम करने से इंकार किया तो उन्हें बंधक बना लिया गया। यह पता चलने के बाद मुकेश प्रजापति और नरेंद्र प्रजापति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कमल प्रजापति की तरह ही जितेंद्र प्रजापति (Jitendra Prajapati) के पिता भी लापता है। जितेंद्र प्रजापति की इसी महीने शादी भी होना है। उसने बताया कि लापता कमल प्रजापति उसके सगे मामा हैं। वह दोनों साथ में गए थे। हमने पुलिस को पूरी घटना भी बताई है। लेकिन, पुलिस की तरफ से हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

आपको किसने बोला हमें तो ऐसा कुछ नहीं पता

सीहोर जिले के कोतवाली इलाके से लापता 11 लोगों के संबंध में थाना प्रभारी रवींद्र यादव (TI Ravindra Yadav) से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि गुमशुदगी हमने दर्ज की थी। हमारे यहां सिर्फ राकेश की गुमशुदगी दर्ज थी। उससे पूछताछ कर ली गई है। मजदूरों के हिस्से के पैसे बिचौलिया ले गया है। सीहोर कोतवाली पुलिस की मदद से हरियाणा के जिस थाना क्षेत्र में मजदूरों को ले जाया गया वहां के प्रभारी को भी मौके पर पहुंचाया गया था। हमने मजदूरों से बात की है। बंधक बनाने जैसे हमें कोई सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि ग्वालियर की बजाय हरियाणा ले जाने और बिचौलिए के संबंध में सवाल पूछने पर वे कोई जवाब नहीं दे सके। वही सगे साले और बहनोई के लापता होने के मामले को लेकर पूछे गए सवाल का भी उनके पास कोई जवाब नहीं था। लगातार दागे गए सवाल पर थाना प्रभारी बोले आपको किसने बता दिया कि वे वहां पर बंधक बनाए गए हैं। इसके बाद उन्हें पीड़ित परिवारों के नाम और बेटों की जानकारी भी दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Exclusive Story
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में फिर कांस्टेबल के सूने मकान को बनाया निशाना
Don`t copy text!