Bhopal News: जीप समेत ग्यारह वाहन शहर से उठा ले गए चोर
भोपाल। पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले ही काम्बिंग गश्त की थी। जिसके बाद कई वारंटियों और पुराने बदमाशों को नोटिस थमाया गया था। यह कार्रवाई भोपाल सिटी (Bhopal News) की पुलिस ने की थी। इस कार्रवाई को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है। इधर, शहर से 11 वाहन चोरी (Vehicles Theft News) चले गए। इसमें एक जीप भी शामिल है। यह मामले नौ थानों में दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब सवा पांच लाख रुपए बताई है।
पांच दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार बुधवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पारुल यादव ने वाहन चोरी की एफआईआर 140/22 दर्ज कराई है। वाहन एमपी—04—यूजी—7735 है। यह एक्टीवा बरखेडी इलाके से चोरी हुई है। इधर, टीटी नगर थाना पुलिस ने 89/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यहां जीटीबी कॉम्पलेक्स से एमपी—04—क्यूई—7983 बाइक चोरी गई है। जिसकी शिकायत सुनील शर्मा ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे दर्ज कराई है। उधर, शाहपुरा थाना पुलिस ने 110/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। घटना दानापानी रोड कचरा घर के नजदीक हुई थी। यहां से मोहम्मद रफीक की एमपी—04—एमपी—5520 बाइक चोरी हुई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने 78/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। जिसकी शिकायत राहुल मोरे ने दर्ज कराई है। उसने बाइक एमएच—20—सीसी—0069 चोरी होने की जानकारी दी है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने 4 फरवरी को चोरी गई बाइक एमपी—39—एमआर—4880 की रिपोर्ट 105/22 दर्ज की है। जिसकी शिकायत बद्री विशाल पवार ने दर्ज कराई है।
हबीबगंज में तीन वाहन चोरी
हबीबगंज थाना पुलिस ने वाहन चोरी 79/22 भी दर्ज किया है। जिसकी शिकायत अनिल भालसे ने दर्ज कराई है। उसकी बाइक एमपी—04—क्यूई—4165 पांच नंबर मार्केट से चोरी हुई है। तीसरी वाहन चोरी मेट्रो प्लॉजा के सामने हुई। यहां से महिन्द्रा जीप एमपी—07—ए—4900 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट मोहम्मद अहसान ने दर्ज कराई है। अशोका गार्डन स्थित बिजली कॉलोनी से बाइक एमपी—04—क्यूए—3606 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट 91/22 शहजाद खान ने दर्ज कराई है। एमपी नगर थाना पुलिस ने 76/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यहां जोन—2 स्थित बैंक पार्किग से बाइक एमपी—04—डीएम—5091 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट मंजीत सिंह ने दर्ज कराई है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने संदीप भालसे की शिकायत पर वाहन चोरी 82/22 का मामला दर्ज किया है। यह घटना बाजपेयी नगर मल्टी की है। यहां से एमपी—04—क्यूसी—3948 चोरी गई है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने 59/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यहां भानपुर ब्रिज के नीचे से बाइक एमपी—04—क्यूक्यू—4033 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट प्रदीप धानक ने दर्ज कराई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।