Bhopal Molestation: घर में घुसकर 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़

Share

पीड़िता और परिजनों को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Hindi Crime) घर में घुसकर 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ (Bhopal Molestation) का मामला सामने आया है। मामला (Bhopal Crime Samachar) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी पीड़ित छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। विरोध करने पर घर में घुसकर पीड़िता और उसके परिजनों को आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला (Bhopal News) दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

टीटी नगर पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 17 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। छात्रा ने बताया कि वह साउथ टीटी नगर में परिजनों के साथ रहती है। साथ ही कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही है। उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपी लल्लू उर्फ दीपक  (Lallu @ Deepak) मजदूरी का काम करता है। वह अक्सर उसे आते—जाते बुरी नीयत से ताक—झांक करता था। उसकी इस हरकत से वह परेशान (Crime Against Woman) चल रही थी। घटना से पहले दीपक ने उसके स्कूल जाते समय रास्ता रोककर दोस्ती का प्रस्ताव दिया था। छात्रा ने उससे दोस्ती करने से इंकार कर दिया था। तभी से वह अक्सर उसके घर के आस—पास चक्कर काटा करता था। इस घटना के बारे में छात्रा ने उसकी मां से शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़े: नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़

घटना वाले दिन छात्रा के परिजन घर में नहीं थे। तभी दीपक ने उन्हें घर से जाते देख लिया था। जिसके बाद वह उनके जाते ही घर में जबरदस्ती घुस आया था। छात्रा उसे देख पहले डर गई थी। दीपक को घर से निकलने के लिए बोला था। मगर वह नहीं माना और उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो आरोपी दीपक ने उसका मुंह दबाते हुए उसे शोर मचाने से मना किया। उसने धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे और उसके परिजनों को जान से मार डालेगा। किसी तरह छात्रा उसके चंगुल से बचकर घर से शोर मचाते हुए बाहर भागी थी। आस—पास लोगों ने जैसे ही उसकी आवाज सुनी वह उसे बचाने के लिए दौड़े थे। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद छात्रा ने परिजनों के आने पर सारी आप—बीती बताई और मामला थाने पहुंचा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए ट्रक चालक की तलाश 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!