Kashmir : ईद पर भी कश्मीर में पत्थरबाजी, पुलवामा में आतंकियों ने महिला को मारी गोली

Share

पत्थरबाजों ने लहराए आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंड़े, जाकिस मूसा और अजहर मसूद के पोस्टर के साथ भी आए नजर

श्रीनगर। ईद के दिन भी कश्मीर में उपद्रव की घटनाएं जारी है। ईद की नमाज के बाद पत्थरबाज एक बार फिर सक्रीय हुए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे है। प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने आतंकी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंड़े लहराए। वहीं कई जगहों पर पत्थरबाज, मारे गए आतंकी जाकिर मूसा और वैश्विक आतंकी अजहर मसूद के पोस्टर्स के साथ नजर आए।

ईद के दिन कश्मीर घाटी में माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की जा रहीं है। अमन-शांति के त्यौहार पर फिजा में जहर घोला जा रहा है। पुलवामा जिले के नरबल गांव के काकापोरा में आतंकियों ने एक महिला के घर में घुसकर गोली मार दी। नगीना बानो की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक पर गोली चलाई गई, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलवामा में महिला की हत्या

श्रीनगर की जामा मस्जिद के पास नकाबपोश युवक ने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के पोस्टर के साथ नजर आए। भारतीय सेना इन उपद्रवियों पर जवाबी कार्रवाई कर रहीं है। घाटी में शांती व्यवस्था बनाने की पुरजोर कोशिशें की जा रहीं है। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाले पत्थरबाजों ने इस बार मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया है।

सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते उपद्रवी
यह भी पढ़ें:   पिता की हवस का शिकार हुई बेटी, दर्द में कर ली खुदकुशी
Don`t copy text!